img-fluid

OpenAI ने ChatGPT पर शुरू किया नया फीचर, गूगल जेमिनी के छूटेंगे पसीने

July 30, 2025

डेस्क: ओपन एआई का चैटजीपीटी पॉपलुर एआई चैटबॉट्स में से एक है. ये यूजर्स की सुविधा के लिए हर दिन किसी ना किसी अपडेट पर काम रहता है. हाल में OpenAI ने स्टूडेंट्स के लिए अपनी AI चैट सर्विस ChatGPT में एक नया Study Mode फीचर शुरू किया है. इसके जरिए पढ़ाई करना पहले से आसान हो जाएगा. ये मोड स्टूडेंट्स को जल्दी, समझदारी से और डीप रिसर्च में मदद करना है.

Study Mode की मदद से आपको केवल सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे, बल्कि उन्हें स्टेप-बाय-स्टेप समझाया जाएगा. ये फीचर यूजर के हिसाब से फीडबैक भी देगा. जिसके जरिए सीखने और समझने में बेहतर समझेंगे. सबसे अच्छी बात ये है कि आपको ये मोड बिलकुल फ्री है. ये फीचर ChatGPT के Plus, Pro और Team प्लान वाले लॉग्ड-इन यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है. संभावना है कि जल्द ही ये फीचर ChatGPT Edu में भी देखने को मिल सकता है.

भारत में ये 11 भारतीय भाषाओं में मिलेगा. ताकि देश के हर कोने के स्टूडेंट इसका फायदा उठा सकें और यूज कर सकें. इसमें आपको वॉइस, इमेज और टेक्स्ट इनपुट का सपोर्ट मिलेगा. जिसके जरिए पढ़ाई करना और ज्यादा इंटरैक्टिव और आसान हो जाता है.


OpenAI की एजुकेशन वाइस प्रेसिडेंट लीह बेल्स्की के मुताबिक, Study Mode को ऐसे डिजाइन किया गया है कि ये स्टूडेंट्स को जवाब के साथ-साथ सही से गाइड भी करेगा. टेस्टिंग रिपोर्ट्स में इसका फीडबैक अच्छा आया है. इस पर IIT लेवल के सवालों तक को हल किया गया. बीटा टेस्टिंग में इस मोड को भारतीय स्टूडेंट्स के साथ ट्राय किया गया, जिसमें डेली पढ़ाई से लेकर कंपटेटिव एग्जाम तक को कवर किया गया है. शुरुआती टेस्टिंग में ये मोड IIT सेक्टर के मुश्किल सवालों के जवाब देने में भी मददगार साबित हुआ है.

इसे इस्तेमाल करने के लिए ChatGPT में टूल्स सेक्शन में जाएं. यहां पर आपको Study and Learn का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें और कोई सवाल पूछें. इसके बाद AI आपको साफ-साफ और स्टेप-बाय-स्टेप जवाब देगा. अगर आप जवाब से सहमत नहीं होते हैं या आपको और डिटेल्स चाहिए तो वो भी कमांड दे सकते हैं.

चैटजीपीटी का ये फीचर गूगल जेमिनी को टक्कर दे सकता है. जेमिन अभी खुद की जगह बनाने की कोशिश में लगा है. गूगल ने बीते दिनों में अपना सर्च इंजन भी लॉन्च किया है. ऐसे में देखना होगा कि चैटजीपीटी का स्टडी मोड फीचर उसे अपनी बादशाहत कायम रखने में मदद करेगा या नहीं.

Share:

  • जम्मू-कश्मीर: 'महादेव' के बाद अब ऑपरेशन शिवशक्ति शुरू, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर

    Wed Jul 30 , 2025
    पुंछ। पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले (Terrorist attacks) के आतंकियों के खात्मे के लिए सेना ने श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव (Operation Mahadev) चलाया था। इसी कड़ी में बुधवार को पुंछ के अंतर्गत कसलीयां में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन शिवशक्ति (Operation Shivshakti) नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved