img-fluid

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खोला पंजा, इस हरकत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को मिली कड़ी सजा

June 26, 2025

नई दिल्‍ली । वेस्टइंडीज(West Indies) के तेज गेंदबाज जेडन सील्स(Pacer Jaden Seals) ने खतरनाक गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया(Australia) के खिलाफ बारबाडोस(Barbados) में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच(Test Matches) के पहले दिन की। जेडन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों का शिकार किया, लेकिन उनकी एक हरकत उन पर भारी पड़ सकती है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी उनको सजा सुना सकती है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया।


दरअसल, वेस्टइंडीज के हीरो जेडन सील्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन पैट कमिंस को आउट किया, लेकिन उन्होंने जिस तरह का सेंड ऑफ यानी विदाई कमिंस को दी, उससे उनकी मुश्किल बढ़ सकती है। आईसीसी उन्हें कड़ी सजा दे सकती है। कमिंस ने 18 गेंदों पर 28 रन बनाए। कमिंस ने सील्स के खिलाफ एक शॉट जड़ा था। इसके बाद मिड-ऑफ पर वे क्रैग ब्रैथवेट के हाथों में कैच आउट हो गए।

उधर, सील्स ने अपनी हताशा तब दिखाई जब वह कमिंस ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे तो उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान को ड्रेसिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया। आधुनिक खेल में इसे एक बड़ी गलती माना जाता है। बल्लेबाज को आउट करने के बाद सेंडऑफ देना अब पुरानी बात हो गई है। ICC के मौजूदा कानूनों के तहत इस पर सख्त पाबंदी है। ICC की आचार संहिता का अनुच्छेद 2.5 “ऐसी भाषा, हरकत या हाव-भाव का इस्तेमाल करने से मना करता है जो बल्लेबाज को आउट होने पर अपमानित करे या जिससे बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया भड़के।”

इस वीडियो में 31 सेकेंड पर देख सकते हैं कि सील्स ने पैट कमिंस के साथ कैसा बर्ताव किया। जेडन सील्स पर इस मामले में आईसीसी की ओर से फटकार लगनी तय है, लेकिन अगर फील्ड अंपायर और मैच रेफरी ने कुछ और नोटिस किया तो उनकी मैच फीस काटी जा सकती है। अन्यथा एक फटकार के साथ एक डिमेरिट पॉइंट उनके अनुशासनात्मक खाते में जोड़ा जा सकता है, जो आगे चलकर उनकी मुसीबत भी बड़ा सकता है।

Share:

  • Gupt Navratri आज से शुरू, जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

    Thu Jun 26 , 2025
    नई दिल्ली। आज 26 जून से गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri 2025) शुरू हो रहे हैं। साल दो बार गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri 2025) आते है, जिनमें माघ और आषाढ़ मास के नवरात्रि होते हैं, वहीं चैत्र और अश्विन में प्रकट नवरात्र आते हैं। यह मां काली (mother Kali) की गुप्त साधना (Secret worship), तंत्र साधना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved