
नई दिल्ली । विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड (England) के दौरे पर है. इस बीच शुभमन गिल घायल हो गए हैं, वहीं इस तरह की बातें सामने आ रही हैं कि पृथ्वी शॉ को श्रीलंका (Srilanka) बुलाया जा सकता है. जबकि इस वक्त मयंक अग्रवाल और केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड (England) में ही हैं. ऐसे में दिग्गज अपनी अपनी बात रख रहे हैं. भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले चोटिल शुभमन गिल के विकल्प पर विचार करने के लिए सलामी बल्लेबाज को इंग्लैंड भेजने के बारे में नहीं सोचना चाहिए.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस वक्त श्रीलंका (Srilanka) के दौरे पर हैं, जहां भारतीय टीम को तीन वन डे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम गिल की फिटनेस को लेकर चिंतित है, जिनका 4 अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या ऐसे में भारत बैक-अप भेजेगा? इस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है. अभी तक केवल यही जानकारी उपलब्ध है कि शुभमन गिल के पैर में चोट है. चोट क्या है और किस पैर में है इसकी जानकारी नहीं है. कपिल देवी ने एबीपी लाइव डॉट कॉम से बात करते हूए कहा कि मैं टीम में एक नए सलामी बल्लेबाज को जोड़ने के कदम से सहमत नहीं हूं. टीम ने पहले ही सलामी बल्लेबाजों को चुन लिया है. जो टीम के साथ हैं, उन्हें खेलने का मौका दिया जाना चाहिए. यदि आप एक नया खिलाड़ी भेजते हैं तो अच्छा संदेश नहीं जाता. कपिल ने कहा कि तीसरे विकल्प की जरूरत नहीं है. कपिल देव ने ये भी कहा कि केवल रवि शास्त्री और विराट कोहली ही इस बारे में अधिक बात कर सकते हैं. लेकिन मेरे विचार से यह सही कदम नहीं है. जो खिलाड़ी आपके साथ हैं, उनका समर्थन करना चाहिए.
ज्यादातर दिग्गजों का मानना है कि रोहित शर्मा के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मौका मिलना चाहिए, क्यों कि ये दोनों मिलकर पहले भी टीम इंडिया के लिए टेस्ट में ओपनिंग कर चुके हैं. साथ ही इन दोनों की अंडरस्टेंडिंग भी अच्छी है. हालांकि इस बीच खबर ये भी है कि हो सकता है कि इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज में टीम की प्लेइंग इलेवन से चेतेश्वर पुजारा का भी पत्ता कट सकता है. ऐसे में केएल राहुल मिडल आर्डर में खेल सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो जो टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी, उसमें काफी हद तक बदलाव देखने के लिए मिलेगा. इससे पहले डब्ल्यूटीसी के फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद इस तरह की बातें सामने आ रही थी कि टीम में बदलाव आ सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved