img-fluid

होटल के टॉयलेट का दरवाजा खोल कमोड में दिखा ये जीव डर के मारे भागी लेडी टूरिस्‍ट

January 27, 2022

थाईलैंड। एक ब्रिटिश पर्यटक (British tourist) छुट्टी के दौरान अपने टॉयलेट (Toilet) से एक मॉनिटर छिपकली (monitor lizard) को देखकर दंग रह गई. पिछले हफ्ते थाईलैंड में यू-बेंड (U-Bend in Thailand) के आसपास से ये जहरीली छिपकली कमोड में आ गई (Poisonous Lizard Came to Commode) थी.



फुटेज से पता चलता है कि ये जानवर अपने पूरे शरीर को सिकोड़ लेता है और चारों ओर देखने से पहले पाइप के माध्यम से बाहर निकलता है. दरअसल, केंट के ग्रेवेसेंड के जेसन किंगमैन (Jason Kingman) उस समय भयभीत हो गई जब उन्होंने 21 जनवरी को टॉयलेट में जानवर को घूरते हुए देखा. 37 वर्षीय जेसन किंगमैन और उनके साथी 45 वर्षीय चन्तिमा चैरिसुक (Chantima Charisuke) ने देखा कि वह तीन मिनट तक उन्हें घूरती रही और फिर वापस कमोड में से गायब हो गई.
उससे पहले जेसन को उनकी प्रेमिका ने फोन करके कहा था कि टॉयलेट में कोई गंदा सा जीव चल रहा है. जब जेसन वहां गए तो देखा कि यह तो अजीब जीव है. उन्‍होंने कभी नहीं सोचा था कि यह एक छिपकली होगी.
हालांकि आम तौर पर ये छिपकली शर्मीली होती हैं लेकिन खतरा होने पर जानवर आक्रामक होते हैं और हल्के जहरीले काटने वाले होते हैं. वे थाईलैंड के बड़े शहरों में नहरों और तालाबों में रहती हैं जहां वे अन्य चीजों के अलावा मछली, सांप और मेंढक खाती हैं.

Share:

  • उत्तर कोरिया ने जापान सागर में किया मिसाइल परीक्षण, अमेरिका को दे रहा खुली चुनौती

    Thu Jan 27 , 2022
    प्योंगयांग। उत्तर कोरिया (North Korea) के एक बार फिर जापान सागर में मिसाइल परीक्षण (Missile test in the Sea of Japan) किया है। यह परीक्षण (test) गुरुवार की सुबह किया गया है। वहीं उत्तर कोरिया (North Korea) द्वारा इस साल किया गया यह छठा मिसाइल परीक्षण(Missile test ) है। इससे पहले उत्तर कोरिया (North Korea) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved