img-fluid

बांग्लादेश में ‘शैतानों’ के खिलाफ ऑपरेशन.. पूरी देश की फोर्स को लगाया

February 10, 2025

डेस्क: इस्लाम धर्म में रमजान का महीना बेहद अहम माना जाता है. कहा जाता है कि इस महीने में शैतान यानी दानव भी कैद हो जाता है. उधर, बांग्लादेश में इसी महीने के आखिर में शुरू हो रहे रमजान से पहले शैतानों के खिलाफ हंटिंग ऑपरेशन चलाया गया है. ये शैतान कोई आसमान से नहीं टपके हैं, बल्कि बांग्लादेश की सरकार अपने देश के कुछ लोगों को ही शैतान जैसा मान रही है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ‘ऑपरेशन डेविल हंट’ शुरू किया है.

बांग्लादेश में यह ऑपरेशन शुक्रवार रात गाजीपुर में छात्रों और आम लोगों पर हुए हमले के बाद शुरू किया गया. इस ऑपरेशन के जरिए अब तक बांग्लादेशी सुरक्षाबलों ने अब तक 1308 लोगों को गिरफ्तार किया है. पीएम मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि प्रशासन ने ‘सभी शैतानी तत्वों’ को उखाड़ फेंकने तक कार्रवाई जारी रखने की कसम खाई है.


बांग्लादेश में पिछले दिनों उपद्रवियों ने ढाका में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीब-उर-रहमान के घर पर हमला कर तोड़फोड़ की थी. इस उपद्रव के दौरान कई छात्र कार्यकर्ता घायल हो गए थे. इस घटना के बाद ही मोहम्मद यूनुस ने ‘ऑपरेशन डेविल हंट’ चलाने के निर्देश दिए थे. इस ऑपरेशन का मकसद देश में कानून और व्यवस्था को स्थापित करना है.

लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि इस ऑपरेशन के जरिए उन लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है जो देश की स्थिरता के लिए खतरा हैं और ये तब तक जारी रहेगा जब तक कि सभी शैतानी तत्वों को पकड़ नहीं लिया जाता है.

बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने शनिवार शाम कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक में अभियान शुरू करने का फैसला लिया था. इस अभियान में न केवल पुलिस बल्कि बांग्लादेश सेना, नौसेना, वायु सेना, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB), अंसार और तटरक्षक बल के कर्मी भी शामिल हैं. सशस्त्र बलों, BGB, तटरक्षक बल, पुलिस, रैपिड एक्शन बटालियन और अंसार सहित संयुक्त बलों को अवैध आग्नेयास्त्रों को जब्त करने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 4 सितंबर से देश भर में तैनात किया गया है.

Share:

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम पर लगाई डुबकी, सूर्य को दिया अर्घ्य

    Mon Feb 10 , 2025
    प्रयागराज: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में डुबकी लगाई. इसके बाद उन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्यभी दिया. स्नान से पहले मां गंगा को पुष्प अर्पित किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved