
नई दिल्ली । सेना ने जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पाकिस्तानPakistan()को चारों खाने चित्त किया। पाक आर्मी अपने ही घर में मुंह की खा रही है। बलूचिस्तान प्रांत(Balochistan Province) वह सक्रिय उग्रवादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) से बुरी तरह पिट रहा है। विद्रोहियों ने दावा किया है कि उसने ‘ऑपरेशन हेरोफ’ के तहत पाकिस्तानी सेना के 51 ठिकानों पर 71 हमले किए हैं। संगठन ने इसे दक्षिण एशिया में “नई व्यवस्था की शुरुआत” करार दिया है और खुद को क्षेत्र का एक “निर्णायक पक्ष” बताया है। साथ ही भारत समेत दुनिया से अपील की है कि पाकिस्तान को आतंकी संगठन घोषित किया जाए।
कहां-कहां हुए हमले?
BLA के मुताबिक, ये हमले केच, पंजगुर, मस्तुंग, क्वेटा और नुश्की जिलों में किए गए। हमलों में सैन्य काफिलों पर घात लगाकर हमला, आईईडी (बम) विस्फोट, इंटेलिजेंस सेंटरों और चौकियों पर धावा, टारगेट किलिंग और कब्जा शामिल हैं।
बीएलए ने कहा- हम पाक की कठपुतली नहीं
BLA के प्रवक्ता जियांद बलोच ने एक बयान में कहा, “BLA न किसी विदेशी शक्ति की कठपुतली है और न मूक दर्शक। हम बलूच राष्ट्र के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन पाकिस्तान की सैन्य उपस्थिति को चुनौती देने और बलूचिस्तान की आज़ादी की दिशा में “व्यावहारिक कदम” है।
भारत और दुनिया से अपील
BLA ने भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग की कि पाकिस्तान को “आतंकी देश” घोषित किया जाए और उसके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाए। कहा कि अगर पाकिस्तान को यूं ही सहन किया जाता रहा, तो उसकी मौजूदगी पूरी दुनिया के लिए खतरा बन सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved