
नई दिल्ली: पहलागाम हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पीओके और पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की ओर मिसाइलें दागी. इसे ऑपरेशन को सिंदूर नाम दिया गया. ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया गया. ये ठिकाने पाकिस्तान और पीओके में बने हुए थे, जिन्हें भारतीय सेना की ओर से निशाना बनाया गया.
इस ऑपरेशन के बाद पंजाब के सरहदी जिले फिरोजपुर और पठानकोट में आज सरकारी ओर प्राइवेट स्कूल बंद किए गए हैं. डिप्टी कमिश्नर की तरफ से ये जानकारी दी गई है. पठानकोट में तो अगले 72 घंटों तक स्कूल नहीं खुलेंगे. मौजूदा हालात को देखते हुए पठानकोट जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है. गुरदासपुर के गांव पंधेर में बीती देर रात एक धमाका हुआ.
लोगों के अनुसार गांव में एक बम गिरा है, जिसके आवशेस खेतों में फैले हुए हैं. वहीं पूरे गांव में दशहत का माहौल है मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं. पंजाब के सरहदी जिले तरन तारन की बात करें तो यहां अभी स्कूल बंद नहीं किए गए हैं. तरन तारन में अभी तक सारे स्कूल खुले हुए हैं. तरन तारन में माहौल भी शांत है.
वहीं भारत पाकिस्तान तनाव के बीच सरहदी गांव में रहने वाले लोग अपना समान लेकर सुरक्षित जगहों पर जाने लगे हैं. फिरोजपुर सरहदी गांव हजारा सिंह वाला गट्टी राजो के और कई गांव के लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है. सरहदी गांव में रहने वाले लोगों का कहना है की उनमें पूरा होंसला है मगर जरूरी समान और बच्चों को लेकर वो सरहद से थोड़ा दूर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved