img-fluid

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तानी सीमा से सटे भारत के जिलों में सभी स्कूल बंद, घर छोड़ जाने लगे लोग

May 07, 2025

नई दिल्ली: पहलागाम हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पीओके और पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की ओर मिसाइलें दागी. इसे ऑपरेशन को सिंदूर नाम दिया गया. ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया गया. ये ठिकाने पाकिस्तान और पीओके में बने हुए थे, जिन्हें भारतीय सेना की ओर से निशाना बनाया गया.

इस ऑपरेशन के बाद पंजाब के सरहदी जिले फिरोजपुर और पठानकोट में आज सरकारी ओर प्राइवेट स्कूल बंद किए गए हैं. डिप्टी कमिश्नर की तरफ से ये जानकारी दी गई है. पठानकोट में तो अगले 72 घंटों तक स्कूल नहीं खुलेंगे. मौजूदा हालात को देखते हुए पठानकोट जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है. गुरदासपुर के गांव पंधेर में बीती देर रात एक धमाका हुआ.


लोगों के अनुसार गांव में एक बम गिरा है, जिसके आवशेस खेतों में फैले हुए हैं. वहीं पूरे गांव में दशहत का माहौल है मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं. पंजाब के सरहदी जिले तरन तारन की बात करें तो यहां अभी स्कूल बंद नहीं किए गए हैं. तरन तारन में अभी तक सारे स्कूल खुले हुए हैं. तरन तारन में माहौल भी शांत है.

वहीं भारत पाकिस्तान तनाव के बीच सरहदी गांव में रहने वाले लोग अपना समान लेकर सुरक्षित जगहों पर जाने लगे हैं. फिरोजपुर सरहदी गांव हजारा सिंह वाला गट्टी राजो के और कई गांव के लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है. सरहदी गांव में रहने वाले लोगों का कहना है की उनमें पूरा होंसला है मगर जरूरी समान और बच्चों को लेकर वो सरहद से थोड़ा दूर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं.

Share:

  • बॉर्डर का रहस्यमयी मंदिर… जिस पर जंग में गिरे थे 3000 बम, नहीं हुए थे ब्लास्ट

    Wed May 7 , 2025
    डेस्क: राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा बॉर्डर पर एक ऐसा रहस्यमयी मंदिर है. जिस पर भारत और पाकिस्तान युद्धों के दौरान बम तो गिरे, लेकिन सभी बेअसर हो गए. युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना ने इस मंदिर पर 3000 हजार बम गिराए थे. लेकिन मंदिर पर एक का भी असर नहीं नहीं हुआ था. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved