img-fluid

ऑपरेशन सिंदूर, आज भी इंदौर से जोधपुर और चंडीगढ़ की उड़ानें निरस्त

May 08, 2025

  • पाकिस्तान सीमा से लगे एयरपोट्र्स पर यात्री उड़ानों का संचालन बंद होने के कारण आगामी आदेश तक बंद ही रहेंगी उड़ानें

इंदौर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद परसों रात भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह किए जाने के बाद जवाबी कार्रवाई और युद्ध की आशंका को देखते हुए भारत ने पाक सीमा से लगे अपने सभी एयरपोट्र्स पर आज भी यात्री उड़ानों का संचालन बंद रखा है। इसके चलते आज इंदौर से जोधपुर और चंडीगढ़ जाने और आने वाली उड़ानें निरस्त रहेंगी। परसों रात को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल सुबह से ही भारत सरकार ने सीमा से लगे एयरपोट्र्स जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, जैसलमेर, अमृतसर, भुज, जामनगर, राजकोट और चंडीगढ़ में यात्री उड़ानों का संचालन बंद कर दिया था। इसके चलते कल इंदौर से जम्मू और जोधपुर जाने और आने वाली उड़ानों का संचालन निरस्त किया गया था।

वहीं आज इसी क्रम में इंदौर से जोधपुर और चंडीगढ़ की उड़ान को निरस्त किया गया है। इंडिगो की उड़ान एक दिन जम्मू और एक दिन चंडीगढ़ जाती है, इसलिए कल जिस उड़ान का जम्मू का फेरा था, उसी का आज चंडीगढ़ का फेरा भी निरस्त किया गया है। यह फ्लाइट आज सुबह 9.55 बजे इंदौर से चंडीगढ़ जाकर 2.35 बजे वापस आना थी। इसी तरह जोधपुर फ्लाट सुबह 10.40 बजे जाकर 2.15 बजे वापस इंदौर आती है। आज इन दोनों ही उड़ानों को निरस्त कर दिया गया। इसके कारण इन उड़ानों में बुकिंग कर चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इन उड़ानों का संचालन आगामी आदेश तक बंद रहेगा। इसके चलते यात्री दूसरे माध्यम से यात्रा करने पर मजबूर हैं।


कनेक्टिंग फ्लाइट्स के यात्री भी हो रहे परेशान
भारत सरकार द्वारा जिन एयरपोट्र्स पर यात्री उड़ानों का संचालन बंद किया गया है उनमें इंदौर से जुड़े तीन ही एयरपोर्ट हैं, लेकिन बाकी एयरपोट्र्स के लिए इंदौर से कनेक्टिंग फ्लाइट्स मौजूद हैं। कई यात्री ऐसे भी हैं, जिन्होंने ऐसे एयरपोट्र्स तक जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट बुक की थी, जैसे इंदौर से श्रीनगर जाने के लिए दिल्ली होकर फ्लाइट बुक की गई थी। अब ऐसे यात्रियों को सिर्फ इंदौर से दिल्ली जाने का ही विकल्प मिल पा रहा है। गंतव्य तक न पहुंच पाने के कारण ऐसे यात्री अपनी दिल्ली की फ्लाइट भी कैंसिल कर रहे हैं।

Share:

  • श्रीलंका चाहता है मध्यप्रदेश से पर्यटक

    Thu May 8 , 2025
    श्रीलंका टूरिज्म प्रमोशन ब्यूरो ने एमपी चेप्टर की टीम को बुलाया श्रीलंका इंदौर। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में पिछले कुछ सालों में अपनी खास पहचान बना चुका श्रीलंका मध्यप्रदेश के पर्यटकों को आकर्षित करना चाहता है। इसके लिए श्रीलंका टूरिज्म प्रमोशन ब्यूरो (एसएलटीपीबी) द्वारा पहली बार ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (टाफी) के एमपी चेप्टर के ट्रेवल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved