img-fluid

ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी, इंटरनेशनल बॉर्डर पर बढ़ाई गई चेकिंग-सुरक्षा

May 08, 2025

देहरादून । पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत (India) के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत हमले के बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में हाई अलर्ट (High alert) जारी कर दिया गया है। पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड के इंटरनेशनल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की ओर से संदिग्धों की पहचान कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस की ओर से संवदेनशील और अति संदेनशील इलाकों में सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है। पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत जोरदार ऐक्शन के बाद देहरादून पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई है। बुधवार सुबह से ही पुलिस की ओर से जिले के शहरी और देहाती इलाकों में संदिग्धों की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस की अलग- अलग टीमो द्वारा अर्धसैनिक बलों के साथ बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस की ओर से संदिग्धों को कोतवाली लाकर पूछताछ की जारी है। सत्यापन अभियान के दौरान संदिग्धों के जरूरी सरकारी कागजातों की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्धाें के सत्यापन के साथ ही सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की ज्वाइंट टीम की चेकिंग
पाकिस्तान पर हमले के बाद देहरादून पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की ज्वाइंट टीम की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार सुबह से ज्वाइंट टीम की ओर से चेकिंग चलाई जा रही है। शहरी इलाकों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया है।


जबकि, देहरादून जिले के ग्रामीण इलाकों में विशेषतौर से सघन सत्यापन अभियान को चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रो में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को पूछताछ हेतु थाने लाया जा रहा है।

उत्तराखंड के इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी सुरक्षा
उत्तराखंड के इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। दूसरे देशों से उत्तराखंड में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। इसी के साथ ही यूपी से सटी उत्तराखंड की सीमाओं में भी चेकिंग अभियान को चलाया जा रहा है। किसी भी संदिग्धों पर विशेषतौर से नजर रखी जा रही है।

पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में आने वाली कारों सहित अन्य गाड़ियो की सघन चेकिंग की जा रही है। संदिग्धाें से पूछताछ के साथ ही कागजातों की जांच-पड़ताल भी की जा रही है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चारधाम रूट पर कड़ी चौकसी
पहलगाम आतंकी घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर कड़ी चौकसी है। ऋषिकेश स्थित पंजीकरण केंद्र में भी एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड को तैनात किया गया है। एसएसबी और पुलिस के जवान भी यहां मोर्चा संभाले हुए है। बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम भी भीड़-भाड़ वाले स्थान पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है पंजीकरण को पहुंचने वाले यात्रियों की शक आधार पर चेकिंग भी हो रही है।]

एसएसबी ने बॉर्डर में चलाया चेकिंग अभियान
बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल की 75वीं वाहिनी ने चेकिंग अभियान चलाया। सीमा पर आने और जाने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग की गई। कमान अधिकारी मनोज कुमार के निर्देशन में वाहिनी विशेष सुरक्षा अभियान चलाया गया। इन दिनों चलाए अभियान में एसएसबी के जवान संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, सघन गश्त एवं तलाशी अभियान, सीमावर्ती गांवों में जनसंवाद और जागरूकता शिविर लगा रहे हैं। जिससे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति देश में प्रवेश न कर पाए।

Share:

  • Test captain: बुमराह, शुभमन या कोई नया चेहरा.... रोहित की जगह कौन बनेगा भारत का टेस्ट कैप्टन

    Thu May 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । टीम इंडिया (Team India)के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा(Star batsman Rohit Sharma) ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट (Test cricket)से संन्यास का ऐलान(announcement of retirement) कर दिया. एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने इसकी जानकारी दी. हालांकि, रोहित शर्मा वनडे में खेलना जारी रखेंगे. लेकिन हिटमैन के इस फैसले के बाद सवाल ये उठ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved