img-fluid

स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्‍य आकर्षण बनेगा ऑपरेशन सिंदूर, लाल किले से PM मोदी सुनाएंगे शौर्य गाथा

August 14, 2025

नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पहलगाम हमले (Pahalgam attacks) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी व सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई के लिए भारत द्वारा लॉन्च ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता इस साल के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebrations) में लाल किले पर मुख्य आकर्षण होगी। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, समारोह में Mi-17 हेलिकॉप्टर ऑपरेशन सिंदूर का प्रतीक चिन्ह वाला ध्वज लेकर उड़ान भरेगा। आमंत्रण पत्रों पर ऑपरेशन का लोगो और ‘नया भारत’ का प्रतीक चिन्ह चिनाब ब्रिज का वॉटरमार्क भी छपा है।

7 मई की सुबह भारतीय सेना ने यह अभियान शुरू किया और 10 मई शाम तक कार्रवाई जारी रही। पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए गए। इस ऑपरेशन में कम से कम 100 आतंकवादी ढेर हो गए। भारतीय वायुसेना ने 13 पाकिस्तानी एयरबेस व सैन्य ठिकानों पर हमले किए। सरकार ने साफ कहा है कि आतंक के खिलाफ ऐसी स्ट्राइक अब ‘न्यू नॉर्मल’ हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह करेंगे। दिल्ली एरिया के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल भावनीश कुमार पीएम को सलामी मंच तक ले जाएंगे। फ्लाइंग ऑफिसर राशिका शर्मा पीएम की सहायता करेंगी, साथ ही 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। वायुसेना बैंड में पहली बार 11 अग्निवीर वायु संगीतकार शामिल होंगे।

जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, दो Mi-17 हेलिकॉप्टरों से पुष्पवर्षा होगी। एक हेलिकॉप्टर राष्ट्रीय ध्वज ले जाएगा, दूसरा ऑपरेशन सिंदूर का ध्वज। इस कार्यक्रम में करीब 5,000 विशेष अतिथि समारोह में शामिल होंगे। स्पेशल ओलंपिक्स 2025 की भारतीय टीम, अंतरराष्ट्रीय खेलों के विजेता, खेलो इंडिया पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता, विभिन्न सरकारी योजनाओं में प्रशिक्षित व पुरस्कृत किसान और श्रेष्ठ सरपंच और मेधावी छात्रों को बुलाया गया है। इसके अलावा, 1,500 से अधिक लोग पारंपरिक परिधान में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आएंगे।

Share:

  • Air India: एयर इंडिया को फिर मिली DGCA की चेतावनी, दस घंटे से ज्यादा उड़ान का है मामला

    Thu Aug 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । अहमदाबाद(Ahmedabad) में विमान क्रैश(Plane Crash) और लगातार कई विमानों में खराबी(Malfunctions in aircraft) जैसे कारणों की वजह से लगातार चर्चा में बने एयर इंडिया(Air India) को एक ताजा चेतावनी मिली है। नागरिक उड्डयन महा निदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया को बेंगलुरु से ब्रिटेन की फ्लाइट्स को उड़ान सीमा से अधिक हवा रखने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved