img-fluid

ऑपरेशन सिंदूर से थर्राए आतंक के आका, KPK में शिफ्ट हुए जैश और हिजबुल के ठिकाने

September 19, 2025

नई दिल्ली: भारत के सफल ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के कम से कम नौ बड़े आतंकी ठिकाने तबाह होने के बाद, अब पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और हिजबुल मुजाहिद्दीन (HM) ने अब अपने अड्डे खैबर पख्तूनख्वा (KPK) प्रांत में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. सूत्रों और उपलब्ध वीडियो से यह साफ हुआ है कि पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की सीधी मदद से यह प्रक्रिया चल रही है.

KPK के मानसेहरा जिले के गढ़ी हबीबुल्लाह कस्बे में 14 सितंबर को JeM ने एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को एक धार्मिक सभा के नाम पर आयोजित किया गया, लेकिन इस रैली का असल मकसद आतंकियों की भी भर्ती कराना था. इस रैली में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई. यहां JeM के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी उर्फ अबू मोहम्मद ने युवाओं को संबोधित किया. कश्मीरी ने अपने भाषण में ओसामा बिन लादेन को “इस्लाम का शहीद” और “अरब का राजकुमार” बताया था. उसने यह भी कहा कि भारतीय हमले में बहावलपुर स्थित मरकज सुब्हान अल्लाह में मारे गए मसूद अजहर के परिवार की मौत ने पाकिस्तानी सेना और सरकार को “जिहाद का साझेदार” बना दिया है.


सूत्रों के अनुसार JeM मानसेहरा में अपने पुराने कैंप मरकज शोहदा-ए-इस्लाम का विस्तार कर रहा है और भर्ती की गई नई खेप को भी वहीं प्रशिक्षण दे रहा है. JeM अब खुद को “अल-मुराबितून” नाम से भी पेश कर रहा है, ताकि उस पर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से बचा जा सके. इसी दौरान हिजबुल मुजाहिद्दीन ने भी KPK के लोअर दिर जिले के बंडाई इलाके में नया कैंप तैयार करना शुरू कर दिया है. इस कैंप का नाम “HM 313” रखा गया है. इसे पूर्व पाकिस्तानी कमांडो खालिद खान संचालित कर रहा है. “313” नाम का संबंध इस्लामी इतिहास की बदर की लड़ाई और अल-कायदा की ब्रिगेड 313 से हैज.

आतंकियों की यह नई रणनीति भारत के लिए एक खतरा हो सकती है. PoK पर भारतीय सेना के सटीक हमलों के बाद आतंकी अब KPK को सुरक्षित ठिकाना मान रहे हैं, क्योंकि यह इलाका अफगान सीमा से जुड़ा है और वहां पहले से ही कई जिहादी नेटवर्क सक्रिय हैं। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में JeM और HM, KPK को अपना “रियर कमांड जोन” बनाकर PoK को “फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस” के तौर पर इस्तेमाल करेंगे.

Share:

  • मशहूर बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग का निधन, दर्दनाक हादसे से हुई मौत, PM मोदी ने जताया दुख

    Fri Sep 19 , 2025
    नई दिल्ली। मशहूर असमिया गायक (Famous Assamese singer) जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) का सिंगापुर (Singapore) में दुखद दुर्घटना में निधन हो गया। वह स्कूबा डाइविंग कर रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। सिंगापुर पुलिस ने उन्हें बचाया और पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया। काफी मशक्कत के बावजूद, डॉक्टर उन्हें बचा नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved