
डेस्क। Oppo F31 सीरीज अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होगी। ओप्पो की यह मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज (Smartphone Series) 7,000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स (Features) के साथ आएगा। लॉन्च से पहले इस सीरीज के सभी मॉडल की कीमत सामने आ गई है। ओप्पो की यह स्मार्टफोन सीरीज पिछले साल लॉन्च हुए Oppo F29 सीरीज का अपग्रेड होगी। कंपनी फोन की बैटरी, डिस्प्ले और कैमरे में बड़ा अपग्रेड करने वाली है।
Oppo F31 सीरीज को 15 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में Oppo F31 के अलावा F31 Pro और F31 Pro+ को भी पेश किया जाएगा। इसके प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 35,000 रुपये के करीब हो सकती है। पिछले साल लॉन्च हुए Oppo F29 सीरीज को कंपनी ने 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। ओप्पो की यह नई सीरीज बाईपास चार्जिंग समेत कई नए फीचर्स के साथ आएगी।
ओप्पो एफ31 सीरीज के कई फीचर्स भी कंपनी ने रिवील किए हैं। इसे 6.57 इंच के 2D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल को 7.69mm मोटाई में पेश किया जाएगा। इसे मिडनाइट ब्लू, क्लाउड ग्रीन और ब्लूम रेड कलर में उतारा जाएगा। वहीं, इसके प्रो मॉडल को जेमस्टोन ब्लू, हिमालयन व्हाइट और फेस्टिवल पिंक में पेश किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved