img-fluid

Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी में बना खरीदारी का मौका, कीमतों में आई इतनी गिरावट

October 14, 2022

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन में सोने में खरीद के मौके बने हुए हैं. विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में सुस्ती की वजह से आज घरेलू बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली है. सोना फिलहाल 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब है. वहीं चांदी गिरावट के साथ 58 हजार रुपये प्रति किलो के स्तर से नीचे आ गई है. सोने में नरमी अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़ों की वजह से देखने को मिली है. महंगाई में अनुमान से तेजी के बाद आशंका बन गई है कि फेडरल रिजर्व दरों में और तेज बढ़ोतरी कर सकता है. जिसके वजह से निवेशक सोने से पीछे हटे हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु की कीमतों में आई नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 261 रुपये गिरकर 51,098 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,359 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं आज चांदी में भी 692 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 57,477 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.


पिछले कारोबारी सत्र में यह 58,169 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी के साथ 1,665.2 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह चांदी भी 18.95 डॉलर प्रति औंस पर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि सोने की कीमतों पर बॉन्ड यील्ड में तेजी और महंगे होते डॉलर का दबाव देखा जा रहा है. सितंबर के महीने में अमेरिकी की महंगाई दर अनुमानों से तेजी के साथ बढ़ी हैं.

आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में घरों के किराए में 1990 के बाद से सबसे तेज बढ़त देखने को मिली है. वहीं खाने का लागत भी तेजी के साथ बढ़ी है. आंकड़ों के मुताबिक कोर सीपीआई 6.6 प्रतिशत पर है. महंगाई में अनुमानों से तेज बढ़त की वजह से अनुमान है कि केंद्रीय बैंक नीतियों में और सख्ती करेगा. इससे डॉलर में उछाल देखने को मिल सकता है. आशंका जताई जा रही है कि फेड अगले साल की शुरुआत तक अपनी दरों को 4.75 प्रतिशत से 5 प्रतिशत की रेंज तक पहुंचा सकता है. इन संकेतों से ही सोने में गिरावट रही है.

Share:

  • Infosys बनी देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी, नतीजों के बाद स्टॉक में तेजी का असर

    Fri Oct 14 , 2022
    नई दिल्ली: दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक में आई तेजी की वजह से इंफोसिस बाजार मूल्य के हिसाब से देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. कंपनी ने आज एचयूएल को पीछे छोड़ते हुए ये स्थान हासिल किया है. कंपनी के मुताबिक सितंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान उसका मुनाफा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved