img-fluid

इंदौर के युवा को मौका, फिल्म के लिए लिखे डायलॉग्स

June 07, 2022


वेब सीरिज के साथ ही कपिल के शो के लिए भी लिख चुके हैं अभिषेक
इंदौर।  कला (Art) के क्षेत्र में हमेशा आगे रहे इंदौर (Indore) से कई युवाओं को बॉलीवुड (Bollywood) में मौके मिले हैं। कई लेखक, तो कई निर्देशक (Director) और कई तो एक्टिंग (Acting) की दुनिया में नाम कमा रहे हैं। ऐसे ही इंदौर के एक युवा ने अगले महीने रिलीज होने जा रही एक फिल्म के लिए डायलॉग (Dialogue) लिखने का काम किया है। ये फिल्म 8 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।


इंदौर के अभिषेक मनोहरचंदा (Abhishek Manoharchanda) ने इससे पहले कॉमेडी नाइट विद कपिल, ड्रामेबाज के साथ ही कई अवॉर्ड शो के लिए डायलॉग लिखने के साथ ही दो वेब सीरिज के लिए भी डायलॉग लिखे हैं। वेब सीरिज में काम करने के दौरान ही नया मौका मिला और फिल्म ‘टीटू अंबानी’ के लिए डायलॉग लिखे। अभिषेक (Abhishek) बताते हैं कि ये फिल्म के लिए लिखने का मौका पहली बार मिला। इससे पहले दो वेब सीरिज के लिए डायलॉग लिख चुका हूं और दोनों वेब सीरिज भी इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। वेब सीरिज के डायलॉग लिखने के बाद उस इतना पसंद किया गया कि फिल्म के लिए ऑफर मिल गया।


किताब भी लिख चुके हैं पहले
इससे पहले अभिषेक (Abhishek) ‘जिंदगी डबल एक्सएल’ नाम से एक किताब भी लिख चुके है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने फिल्मी दुनिया और लिखने के शौक को पूरा करने के लिए कुछ साल पहले इंदौर से मुंबई चले गए। कहते हैं कि युवाओं के पास हुनर है, तो मौके अपने आप मिलते जाते है। बस खुद पर विश्वास होना जरूरी है। रोहित राज गोयल के निर्देशन में ‘टीटू अंबानी’ में तुषार पांडे, रघुवीर यादव, वीरेंद्र सक्सेना, ब्रिजेंद्र काला और दीपिका सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे। ये दीपिका सिंह (दिया और बाती हम) फेम की डेब्यू फिल्म होगी।

Share:

  • एमआर-10 पुल की मरम्मत हो गई, मगर यातायात शुरू नहीं

    Tue Jun 7 , 2022
    मेट्रो प्रोजेक्ट का काम करने वाली आरवीएनएल ने गर्डर लॉन्चिंग के लिए प्राधिकरण से मांगी थोड़े दिन की अनुमति, तब तक उस हिस्से पर नहीं चलेगा यातायात, ठेकेदार फर्म को नोटिस भी थमाया इंदौर। पिछले दिनों राष्ट्रपति की उज्जैन-इंदौर यात्रा के मद्देनजर एमआर-10 पुल की जांच में वहां एक बड़ा गड्ढा पाया गया, जिसके चलते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved