img-fluid

उपराष्ट्रपति चुनाव में मिली हार को भी विपक्ष ने बतायी जीत, जयराम रमेश ने समझाया गणित

September 10, 2025

नई दिल्‍ली । उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice Presidential Election) के नतीजे आ चुके हैं। इसमें सत्तापक्ष के उम्मीदवार को जीत मिली है। हालांकि विपक्ष (Opposition) इस हार में भी जीत देख रहा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने पिछले चुनाव की तुलना में इस चुनाव में बढ़े वोटों के आंकड़ों को इसे इंडिया गठबंधन की नैतिक जीत बताया है। गौरतलब है कि एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) चुनाव जीतकर नए उपराष्ट्रपति बने हैं। उन्होंने इंडिया गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी को मात दी है।


जयराम रमेश ने उपराष्ट्रपति चुनाव का नतीजा आने के बाद एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष एकजुट होकर खड़ा था, इसका प्रदर्शन निस्संदेह काफी सम्मानजनक रहा कांग्रेस नेता ने आगे लिखा है कि इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने 40 फीसदी वोट हासिल किए। अगर बात करें साल 2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव की तो उस साल विपक्ष को मात्र 26 फीसदी ही वोट मिले थे। जयराम रमेश ने लिखा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में भाजपा को मिली अंकगणितीय जीत नैतिक और राजनीतिक दोनों लिहाज से उसकी हार है। वैचारिक लड़ाई अनवरत जारी है।

इससे पहले, रमेश ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा था कि उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया। विपक्ष एकजुट खड़ा रहा। हमारे सभी 315 सांसदों ने मतदान किया। उप राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन विजयी घोषित किए गए। राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 तथा विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। यह विपक्ष के दावे के 315 वोटों से कम रहे।

Share:

  • Billionaire List : अडानी की फिर टॉप-20 में एंट्री, अंबानी पर बाहर होने का खतरा

    Wed Sep 10 , 2025
    वाशिंगटन। दुनिया (World) के अरबपतियों की लिस्ट (Billionaire List) में इस समय उथल-पुथल मची है अडानी ग्रुप के चेयरमैन (Adani Group) गौतम अडानी (Gautam Adani, chairman) दुनिया के अमीरों की टॉप-20 लिस्ट में एक बार फिर एंट्री मार चुके हैं। जबकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) पर इस लिस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved