img-fluid

विपक्ष ने PM मोदी के भाषण को बताया चुनावी, कहा- नहीं दिया किसी भी सवाल का जवाब

February 05, 2025

नई दिल्ली। संसद (Parliament) में मंगलवार को प्रधानमंत्री (Prime Minister) द्वारा दिए गए भाषण को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस (Congress) सहित कई विपक्षी पार्टियों (Opposition parties) ने इस भाषण को ‘चुनावी भाषण’ का नाम दिया है। विपक्ष ने आरोप लगाए हैं कि पीएम मोदी (PM Modi) ने विपक्ष द्वारा उठाए गए किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण (President’s address) पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया। इस दौरान सदन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना भी साधा।


पीएम के संबोधन के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके भाषण से ऐसा प्रतीत हुआ कि प्रधानमंत्री मोदी जनता और उनकी जरूरतों से कट चुके हैं। वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘‘मुझे प्रधानमंत्री के भाषण से हैरानी हुई क्योंकि यह एक चुनावी भाषण था। कल दिल्ली में चुनाव है। उन्होंने सरकार के कामों की सूची बताई है। हम सभी जानते हैं कि विपक्ष ने कई आलोचनाएं की थीं, लेकिन प्रधानमंत्री ने इनका जवाब नहीं दिया।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को राजनीतिक टिप्पणी से बचना चाहिए था क्योंकि यह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा थी।

इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान महाकुंभ की भगदड़ में लोगों की मौत पर दुख भी नहीं जताया, जो अफसोस की बात है। उन्होंने कहा, ‘‘बहुत अफसोस की बात है कि कुंभ में इतनी बड़ी घटना घट गई। सरकार पहले मरने वालों के आंकड़े छिपा रही थी। आज शोक भी नहीं जताया गया।’’ अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘‘इस बात की चिंता है कि देश खिलौने बनाएगा, लेकिन इतने लोगों की जान गई फिर भी कोई दुख नहीं जताया गया।’’ वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने भी प्रधानमंत्री पर किसी सवाल का जवाब नहीं देने का आरोप लगाया।

Share:

  • जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ फिर की गैर जमानती वॉरंट की मांग, जानें पूरा मामला

    Wed Feb 5 , 2025
    मुंबई. अभिनेत्री और सांसद (Actress and MP) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मंगलवार को मुंबई के बांद्रा कोर्ट (Bandra Court) में बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और उनके बीच लंबे समय से चल रही कानूनी लड़ाई को सुलझाने के लिए एक महत्वपूर्ण मध्यस्थता के दौरान गैर हाजिर रहीं. रनौत का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता रिजवान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved