img-fluid

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को विपक्ष देगा फेयरवेल डिनर, भेजा निमंत्रण

July 25, 2025

नई दिल्ली: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Former Vice President Jagdeep Dhankhar) ने सोमवार (21 जुलाई, 2025) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना त्याग पत्र भेजकर तत्काल पद छोड़ने की बात कही थी. उनके इस अचानक लिए गए फैसले ने सत्ता पक्ष और विपक्ष में सभी को चौंका दिया.

इस बीच विपक्षी दलों ने अपने पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फेयरवेल डिनर के लिए आमंत्रित किया है. विपक्षी दलों की ओर से पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक दिए गए इस्तीफे के कुछ दिनों के बाद उन्हें यह निमंत्रण दिया गया है.


इस वक्त देश की संसद का मानसून सत्र जारी है. मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार (21 जुलाई, 2025) को ही हुई थी. सत्र के पहले दिन पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्यसभा के सभापति के तौर पर उपस्थित भी हुए थे. हालांकि, पिछले हफ्ते राजनीतिक हलकों में काफी उथल-पुथल देखी गई. तभी अचानक जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया.

विपक्षी दलों की ओर से राज्यसभा के वर्किंग एडवाइजरी कमेटी की बैठक इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया गया. विपक्ष ने कहा कि 74 वर्षीय धनखड़ को राज्यसभा में अपना विदाई भाषण तक देने का मौका नहीं मिला. इसी मुद्दे को और जोर देने के लिए विपक्षी दलों ने एक विशेष फेयरवेल डिनर का आयोजन किया है, जिसमें पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को औपचारिक रूप से विदाई दी जा सके. वहीं, शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को भारतीय चुनाव आयोग ने राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर (RO) के तौर पर नियुक्त किया है.

Share:

  • जातीय जनगणना न कराना हमारी गलती थी, लेकिन अब हम...OBC सम्मेलन में राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान

    Fri Jul 25 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium) में कांग्रेस का OBC सम्मेलन चल रहा है, जिसका उद्देश्य OBC समुदाय की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक भागीदारी को बढ़ाना है। कांग्रेस के ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि दलितों और आदिवासियों की समस्या समझना आसान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved