
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में (In Delhi Assembly) प्रतिपक्ष नेता (Opposition Leader) रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramveer Singh Bidhudi) ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ (Against the Kejriwal Government) विधानसभा के बाहर (Outside the Assembly) हल लेकर (By Taking Hal) प्रदर्शन किया (Demonstrated) ।
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया, “किसानों से कृषि का दर्ज़ा छीन लिया और किसी भी यंत्र पर सब्सिडी नहीं दी जा रही। ट्रैक्टर को व्यावसायिक वाहन घोषित कर दिया है।
भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा किसानों को ट्रैक्टर पर 30,000 रोड टैक्स देना पड़ रहा है। किसानों को व्यावसायिक रेट पर खेती के लिए बिजली दी जा रही है।
अगर हमें विधानसभा में इस पर चर्चा करने की अनुमति नहीं मिली तो हम मुख्यमंत्री के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे । इन विधायकों ने अपने गले में किसान विरोधी केजरीवाल सरकार हाय-हाय लिखी हुई पट्टी पहनी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved