img-fluid

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष

August 18, 2025


नई दिल्ली । मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ (Against CEC Gyanesh Kumar) विपक्ष (Opposition) संसद में महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है (May bring Impeachment Motion in Parliament) ।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया ब्लॉक की बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग लाने की बात कही है। इसको लेकर बैठक में प्रस्ताव भी लाया गया है। हालांकि अब तक इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने भी कहा कि पार्टी जरूरत पड़ने पर महाभियोग प्रस्ताव समेत सभी लोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। हालांकि अभी तक कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है।

कांग्रेस और तमाम विपक्षी दलों की तरफ से चुनाव आयोग पर पिछले कई दिनों से गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. इसको लेकर राहुल गांधी की तरफ से बीते दिनों एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया था, जिसके बाद जमकर बवाल देखने को मिला था. कांग्रेस के आरोपों के बाद चुनाव आयोग की तरफ से रविवार को प्रेस कांफ्रेंस की गई थी. इसमें आयोग ने अपना पक्ष रखा था और विपक्षी दलों को चेतावनी दी थी कि उनके कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति न करें. अब इस मामले पर विपक्षी राजनीतिक दलों ने नाराजगी जाहिर की है।

इधर, संसद में सोमवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्ष लोकसभा में बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर नारेबाजी की। सांसदों ने वोट चोर गद्दी छोड़ और वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए।

Share:

  • चुनाव आयोग न तो सुप्रीम कोर्ट है और न ही हाई कोर्ट जो अल्टीमेटम दे सके - वरिष्ठ कांग्रेस नेता हुसैन दलवई

    Mon Aug 18 , 2025
    मुंबई । वरिष्ठ कांग्रेस नेता हुसैन दलवई (Senior Congress leader Husain Dalwai) ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) न तो सुप्रीम कोर्ट है और न ही हाई कोर्ट (Is neither Supreme Court nor High Court), जो अल्टीमेटम दे सके (That can give Ultimatum) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved