img-fluid

मनरेगा का नाम बदलकर ‘वीबी-जी राम जी’ किए जाने पर विपक्षी सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन

December 18, 2025


नई दिल्ली । मनरेगा का नाम बदलकर ‘वीबी-जी राम जी’ किए जाने पर (Renaming MNREGA to ‘VB-G Ram Ji’) विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया (Opposition MPs Protest) ।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने और गरीबों के अधिकार छीनने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा आज बात सिर्फ मनरेगा के नाम बदलने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह काम के अधिकार को छीने जाने की बात है। सरकार उस अधिकार को छीन रही है, जो हमने दिया था।इस नए कानून में सरकार का जब मन होगा, तब वह काम देगी.. बाद में यह बोलकर काम देने से मना कर देगी कि अभी डिमांड नहीं है। यह एक बड़ा मुद्दा है और पिछड़े वर्ग, दलित वर्ग के साथ गरीबों के अधिकारों पर हमला है। हम लोगों के अधिकार के लिए हर राज्य और जिले में लड़ेंगे। ये सिर्फ महात्मा गांधी जी के नाम की बात नहीं है, बल्कि सवाल अधिकारों का भी है।यह मनरेगा का केवल नाम बदलने का मामला नहीं है, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी रोज़गार योजना की योजनाबद्ध हत्या है।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मनरेगा का नाम ‘विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ किए जाने पर कहा, “समस्या ये है कि आप महात्मा गांधी का अपमान कर रहे हैं। महात्मा गांधी और भगवान राम के बीच बेवजह का फर्क करने का प्रयास कर रहे हैं… महात्मा गांधी के आखिरी शब्द ‘हे राम’ थे। महात्मा गांधी के नाम पर चल रही इतनी बढ़िया योजना जो करोड़ों पिछड़े, दबे, कुचले वर्ग के लोगों को एक सुरक्षा जाल देने का काम करती है, आप उसे खत्म करने पर क्यों तुले हुए हैं? यदि आप इस विधेयक को पढ़ें जिसमें 125 दिनों की गारंटी दी जाने की बात कही गई है, लेकिन उसमें कोई गारंटी बची ही नहीं है।

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने मनरेगा का नाम ‘विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ किए जाने पर कहा, “यह बहुत ही हीन भावना के साथ लिया गया निर्णय है और महात्मा गांधी का अपमान है।”

Share:

  • लोकसभा में भारी हंगामे के बीच वीबी-जी राम-जी विधेयक पारित

    Thu Dec 18 , 2025
    नई दिल्ली । लोकसभा में भारी हंगामे के बीच (Amid uproar in Lok Sabha) वीबी-जी राम-जी विधेयक पारित कर दिया गया (VB-G Ram-G Bill passed) । विपक्षी दलों के कड़े विरोध और नारेबाजी के बावजूद ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी वीबी-जी राम-जी विधेयक ध्वनि मत से पास हुआ। कार्यवाही के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved