img-fluid

लोकतंत्र को ‘शोरतंत्र’ में बदल रहे हैं विपक्षी दल – केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

July 23, 2025


नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि विपक्षी दल (Opposition Parties) लोकतंत्र को ‘शोरतंत्र’ में (Democracy into ‘Noisecracy’) बदल रहे हैं (Are Turning) ।


संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी एसआईआर समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्षी दलों के हंगामे पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर सदन में चर्चा से दूर भागने का आरोप लगाया और कहा कि इंडी गठबंधन ने लोकतंत्र को हुल्लड़, हंगामा और हुड़दंग तंत्र में बदल दिया है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “इंडी गठबंधन ने लोकतंत्र को हुल्लड़, हंगामा और हुड़दंग तंत्र में बदल दिया है। ‘इंडी ब्लॉक’ अब ‘हुल्लड़ ब्लॉक’ बन गया है। लोकतंत्र को ‘शोरतंत्र’ में बदल रहे हैं। संसद के बाहर वे कहते हैं कि चर्चा होनी चाहिए, लेकिन वे सदन में बहस से भाग रहे हैं। ये पाखंड कर रहे हैं और चर्चा से भाग रहे हैं। मैंने कल हाथ जोड़कर विपक्ष से प्रार्थना की थी कि चर्चा होने दें। किसानों और गरीबों से संबंधित 11 प्रश्न थे, लेकिन विपक्ष भाग गया। पूरा देश और किसान भाई-बहन विपक्ष का ये दोहरा चरित्र देख रहे हैं। मैं किसानों और जनता से इंडी ब्लॉक के इस दोहरे मापदंड को देखने की अपील करता हूं।”

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, “विपक्ष सदन को चलने नहीं दे रहा है। सदन के बाहर वे केवल आरोप लगा रहे हैं कि राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है।” वहीं, शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “विपक्ष को जनता से जुड़े मुद्दे संसद में उठाने चाहिए, सड़कों पर नहीं।”
इससे पहले, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुधवार को सदन में विपक्ष के हंगामे को लेकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने विपक्षी सांसदों को चेताते हुए कहा कि आप संसद में भी सड़क जैसा व्यवहार कर रहे हैं। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में तख्तियां दिखाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

Share:

  • उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू, जल्द जारी होगा नॉटिफिकेशन

    Wed Jul 23 , 2025
    नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) ने उपराष्ट्रपति पद (Vice Presidential Post) के लिए इलेक्शन पर अपडेट दिया है। आयोग ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि ‘चुनाव आयोग पहले ही 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां शुरू कर चुका है। दरअसल, 21 जुलाई की रात को उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved