img-fluid

महाराष्ट्र में पहली कक्षा से हिंदी पढ़ाने का विरोध, अजित पवार बोले- पांचवीं से शुरू हो पढ़ाई

June 25, 2025

पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने राज्य (State) के स्कूलों (School) में हिंदी पढ़ाए (Teach Hindi) जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। पवार ने सूबे में पहली कक्षा से तीसरी भाषा के रूप में हिंदी पढ़ाने के फैसले का विरोध किया है। उन्होंने इस मुद्दे पर महाराष्ट्र में जारी बवाल के बीच सुझाव दिया कि हिंदी की पढ़ाई पांचवीं कक्षा से शुरू की जानी चाहिए। पवार ने यह भी जोर दिया कि बच्चों को पहली कक्षा से मराठी भाषा सीखने पर ध्यान देना चाहिए, ताकि वे इसे अच्छी तरह पढ़ और लिख सकें।


पत्रकारों से बातचीत के दौरान पवार ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने सोमवार को इस मुद्दे पर एक बैठक बुलाई। मेरा मानना है कि हिंदी को पहली कक्षा से चौथी कक्षा तक शुरू नहीं किया जाना चाहिए। इसे पांचवीं कक्षा से शुरू किया जाना चाहिए। छात्रों को पहली कक्षा से मराठी सीखनी चाहिए और इसे धाराप्रवाह पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए।’ पवार ने यह भी कहा कि कोई भी किसी खास भाषा को पढ़ाने के खिलाफ नहीं है, लेकिन छोटी उम्र में बच्चों पर अतिरिक्त भाषा का बोझ डालना ठीक नहीं है।

Share:

  • हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में फटा बादल, जीवा नाले में आया सैलाब; प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

    Wed Jun 25 , 2025
    डेस्क। देश में मॉनसून (Mansoon) की एंट्री के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश (Rain) देखने को मिल रही है। इस बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले (Kullu District) की सैंज घाटी में बादल फटने की घटना सामने आई है। बादल फटने के कारण इलाके के जीवा नाले में सैलाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved