img-fluid

विपक्ष ने राज्यसभा से वॉक आउट किया चीनी अतिक्रमण पर चर्चा से इनकार के बाद

December 14, 2022


नई दिल्ली । विपक्ष (Opposition) ने बुधवार को चीनी अतिक्रमण (Chinese Encroachment) के मुद्दे पर चर्चा से इनकार किए जाने के बाद (After Refusing to Discuss) राज्यसभा से वॉक आउट किया (Walks Out from Rajya Sabha) । नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जब इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की, तो उपसभापति ने कहा कि रक्षा मंत्री मंगलवार को पहले ही बयान दे चुके हैं।


खड़गे ने कहा, ऐसे कई तथ्य हैं, जिन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है और सदस्य और लोग तथ्यों को जानना चाहते हैं. इसलिए चर्चा की अनुमति दी जानी चाहिए। विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी, लेकिन जब उपसभापति ने उनकी मांग नहीं मानी तो विपक्ष के नेता सदन से बाहर चले गए।

 

इससे पहले विपक्षी दलों ने खड़गे के साथ बैठक की और दिन के सत्र के लिए रणनीति तैयार की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को चीनी अतिक्रमण पर संसद में बयान दिया था। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की यथास्थिति को बदलने की कोशिश को विफल कर दिया है।

उन्होंने कहा कि सेना ने कड़ा जवाब दिया और पीएलए को अपने कैंप में लौटने के लिए मजबूर कर दिया। सरकार सीमाओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मैं सदन को विश्वास दिलाता हूं कि इस संघर्ष के दौरान कोई भी सैन्यकर्मी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। देश इस मामले को चीन के पास कूटनीतिक रूप से ले गया है।

Share:

  • विपक्षी दल सेना को अपमानित करने का काम कर रहे हैं - गिरिराज सिंह

    Wed Dec 14 , 2022
    नई दिल्ली । विपक्षी दलों के वॉकआउट (Walkout of Opposition Parties) और चीनी अतिक्रमण पर (On Chinese Encroachment) चर्चा की मांग पर (On the Demand of Discussion) केंद्रीय मंत्री (Union Minister) गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि विपक्षी दल (Opposition parties) सेना को अपमानित करने (To Humiliate the Army) का काम कर रहे हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved