img-fluid

व‍िपक्ष का हंगामा और कंगना रनौत की मेड‍न स्‍पीच, मंडी सांसद बोलीं- 60 सालों में…

July 26, 2024

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनकर आईं भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने जैसे ही संसद में अपनी बात रखनी शुरू की विपक्ष हंगामा करना शुरू कर दिया. तभी संसद के पीठासीन अधिकारी ने सबको शांत रहने को कहा, साथ ही उन्होंने कहा कि कंगना की मेडन स्पीच है, आपलोग शांत रहें.

रनौत ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, ‘हिमाचल प्रदेश में आजादी के बाद 60 साल में नहीं हुआ था, उतना विकास 10 साल में हुआ है. आप सब जानते नहीं होंगे कि आजादी के 60 साल के बाद हिमाचल में कुछ रोड बने थे, वो भी हमारे माननीय अटल ब‍िहारी वाजपेयी जी की सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री सड़क न‍िर्माण योजना के तहत बनाए थे.’


रनौत ने संसद में मोदी सरकार द्वारा हिमाचल में किए गए किए विकास को गिनवाया. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ने मेरे लोकसभा क्षेत्र मंडी को एक एम्‍स, एक आईआईटी और एक आईआईआईएम जैसे वैश्विक संस्थान दिए. वंदे भारत जैसे ट्रेन को हिमाचल में पहुंचाया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश को लगभग साढ़े 3 हजार करोड़ की लागत से मनाली-किरतपुर 4 लेन का हाईवे द‍िया है, ज‍िसमें 5 टनल और 37 से ज्‍यादा पुल हैं. ऐसी वैश्विक स्तर की इंफ्रास्ट्रक्चर हमें मिली है.

Share:

  • उज्जैन शताब्दियों तक खगोल विज्ञान का मुख्य केन्द्र रहा, मध्य रेखा गुजरी

    Fri Jul 26 , 2024
    भारत सरकार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी पुस्तक में माना उज्जैन। शहर अपने प्राचीन अतीत और पवित्र मंदिरों के लिए भारत के सबसे पावन शहरों में से एक माना जाता है लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि यह शहर भारतीय खगोल विज्ञान में भी एक विशेष स्थान रखता है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved