img-fluid

फाफ डू प्लेसिस का आरेंज और कगिसो रबाड़ा का पर्पल कैप पर कब्जा

September 27, 2020

अबू धाबी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के गेंदबाज आईपीएल-13 में शनिवार के मैच के बाद क्रमश: ऑरेंज और पर्पल कैप अपने नाम करने में सफल रहे हैं। शनिवार को दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को सात विकेट से हरा दिया।

लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंजकैप दी जाती है और पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है।
फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने अभी तक तीन मैचों में 173 रन बनाए हैं और वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं।

उनके बाद किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान लोकेश राहुल हैं, जिनके नाम 153 रन हैं। तीसरे स्थान पर मयंक अग्रवाल हैं जिनके नाम 115 रन हैं। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) पहले स्थान पर हैं। रबाडा ने पांच मैचों में दो विकेट लिए। दूसरे स्थान पर सैम करन हैं, जिनके नाम तीन मैचौं में पांच विकेट हैं।

पंजाब के मोहम्मद शमी दो मैचों में चार विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। टीम की जहां तक बात है तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। दिल्ली ने शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल की। उसके बाद पंजाब, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स हैं।

 

Share:

  •  पूर्व डीजीपी जेडीयू में शामिल, चुनाव मैदान में किस्मत आजमा सकते हैं

    Sun Sep 27 , 2020
    पटना। बिहार के पूर्व डीजीपी और हाल ही में स्वेच्छा से रिटायरमेंट लेने वाले गुप्तेश्वर पांडेय आज जेडीयू में शामिल हो गए। डीपीजी ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर उनकी मौजदूगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जेडीयू में शामिल होने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved