img-fluid

डार्क वेब से ऑर्डर ओर कोडवर्ड में बात, नाइजीरियन दिल्ली में 3 साल से चला रहे थे ड्रग्स फैक्ट्री

June 22, 2025

नई दिल्ली । दिल्ली(Delhi) से गिरफ्तार नाइजीरियन(nigerian) पिछले तीन साल से महरौली में ड्रग्स की फैक्ट्री(drug factory) चला रहे थे। यही से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR)में ड्रग्स की सप्लाई(supply of drugs) की जा रही थी। इसका नेटवर्क नेपाल तक फैला हुआ था। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-43 की टीम ने 18 और 19 जून को 6 नाइजीरियन को ड्रग्स तस्करी के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने नाइजीरिया से कोकीन बनाने की तकनीक सीखी और फिर दिल्ली आकर ड्रग्स बनाकर अवैध कारोबार को शुरू किया।

कोडवर्ड में करते थे बात


अपराध शाखा प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि ड्रग्स की बिक्री और वितरण के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल किया जा रहा था। विशेष कोडवर्ड्स और एन्क्रिप्टेड चैट से ग्राहकों से संपर्क साधा जाता था। दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स की खेप पहुंचाने के लिए मिजोरम की एक महिला और प्रतिष्ठित कोरियर सर्विस का इस्तेमाल किया जाता था। भुगतान भी सीधे नकद में न लेकर कोरियर सर्विस के माध्यम से ही लिया जाता था।

बता दें कि अपराध शाखा सेक्टर-43 की टीम ने नेपाल निवासी बिमल पहाड़ी को पहले गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में इस ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ। इसके बाद नाइजीरियन नागरिकों को पकड़ा गया।

90 फीसदी ड्रग्स को नेपाल भेजा जा रहा था

इस फैक्ट्री में तैयार होने वाली ड्रग्स का 90 फीसदी हिस्सा डार्क वेब के जरिए पड़ोसी देश नेपाल भेजा जा रहा था। शेष 10 फीसदी ड्रग्स दिल्ली और एनसीआर के उच्च वर्ग के ग्राहकों को बेची जाती थी। वे हर सप्ताह अपने फोन नंबर बदल देते थे और हर बार नए नंबर से अपने ग्राहकों और सप्लायरों से संपर्क करते थे, ताकि उनकी लोकेशन और पहचान ट्रैक न हो सके। बातचीत के लिए एन्क्रिप्टेड ऐप का इस्तेमाल होता था।

मामले की चल रही जांच

इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी टीम इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में कई अन्य व्यक्तियों के इस गिरोह से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस उन सभी कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। यह गिरफ्तारी न केवल दिल्ली में चल रहे ड्रग्स के कारोबार पर एक बड़ी चोट है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट के गठजोड़ को तोड़ने में भी सहायक सिद्ध हो सकती है।

Share:

  • 'ईरान ने होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद किया तो अमेरिका...', पूर्व अमेरिकी वित्त अधिकारी ने दी चेतावनी

    Sun Jun 22 , 2025
    वॉशिंगटन। अमेरिका (America) के हमलों के बाद ईरान (Iran) की ओर होर्मुज जलडमरूमध्य क्षेत्र (Strait of Hormuz region) को बंद करने की आशंका है। इसे लेकर पूर्व अमेरिकी वित्त अधिकारी (Finance Officer) और जोनाथन शेंजर (Jonathan Schanzer) ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ईरान होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने का प्रयास करता है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved