
भोपाल। ठंड में रात गुजारने वाले बेसहारा लोगों तक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से इस साल संस्था दानपात्र द्वारा ठंड से राहत मिशन 50 लाख नाम से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से दानपात्र के 35 हजार से ज्यादा वालंटियर्स द्वारा देश के 100 से अधिक शहरों में लगभग 50 लाख से ज्यादा गरीब, जरूरतमंद परिवारों तक नि:शुल्क गर्म कपड़े, राशन एवं अन्य जरूरत का सामान पहुंचाया जाएगा । संस्था की ओर से हर वर्ष सर्दी के मौसम में जरूरतमंद बेसहारा लोगों तक गर्म कपड़े , राशन एवं अन्य जरुरत का सामान वितरित कर इनकी मदद के लिए अभियान चलाया जाता है। और इस बार भी यह अभियान देशभर में चलाया जाएगा यह अभियान 25 नवंबर से 25 फरवरी तक चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत की जा चुकी है और इससे कई बेसहारा परिवारों तक लगातार मदद पहुंचाई जा रही है
बेकार कुछ नहीं है
बेकार कुछ नहीं है बस जरुरत है की हमें पता होना चहिये की बेकार सामान को किस तरह उपयोग में लाया जा सकता है जो लोग पुराने सामान को बेकार समझ कर फेंक दिया करते है उनके लिए दानपात्र प्रेरणा है की किस तरह टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके पुराने सामान को रीसायकल कर लाखों लोगो की मदद की जा सकती है उनकी जिंदगी को बेहतर बनाया जा सकता है। आप भी गर्म कपड़े, राशन डोनेट व अन्य जरूरत का सामान डोनेट करके या वालंटियर के रूप में जुड़कर इस मिशन का हिस्सा बन सकते है इसके लिए आप दानपात्र के हेल्पलाइन नंबर 6263362660 ,7828383066 पर संपर्क कर सकते है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved