img-fluid

हमास-इजरायल युद्ध में मौत का तांडव, हमास लड़ाके के पिता ने बेटे से कहा अब तो लौट आओ घर

October 25, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। हमास-इजरायल युद्ध (Hamas-Israel war) के बीस दिन बीत जाने के बाद भी जंग रूकने का कोई आसार नहीं दिख रहा. संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल से युद्ध (Hamas-Israel war) विराम की गुजारिश की, लेकिन इजरायल ने इस गुजारिश को ठुकरा दिया. इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा,”आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ युद्धविराम के लिए कैसे सहमत हो सकते हैं जिसने आपके अस्तित्व को मारने और तबाह करने की कसम खाई है?”

इस बीच इजरायली डिफेंस फोर्स ने एक्स पर हमास लड़ाके का एक फोन रिकॉर्डिंग शेयर किया है. फोन रिकॉर्डिंग में हमास लड़ाके और उसके माता-पिता के बीच हुई बातचीत का पता चलता है. फोन पर लड़ाका अपने हाथों से दस यहूदियों को मारने का दावा करता है.



‘आपके बेटे ने यहूदियों को मार डाला’
हमास के लड़ाके ने बताया कि उसने एक यहूदी महिला से उसका फोन छीन लिया और उसकी हत्या कर दी. लड़ाका अपने पिता से कहता है कि वह किबुत्ज़ के मेफल्सिम इलाके में है. वह अपने पिता से बार-बार व्हाटएप्प देखने कहता है ताकि वह कथित दस हत्याओं को दिखा सके. वह कहता है, “देखों मैंने अपनें हाथों से कितनों को मार डाला. आपके बेटे ने यहूदियों को मार डाला.”

वह बार-बार अपनी बात को दोहराता है कि उसने दस लोगों की हत्या की है. वह बताता है कि उसने महिला के पति की भी हत्या कर दी जिससे उसने फोन छीना था. बेटे की बात सुनकर माता-पिता खुश होते हैं. दोनों कहते हैं, “अल्लाह तुम्हें आशीर्वाद दे, जल्दी घर आओ.” लड़ाका कहता है, “वापस घर नहीं आना है, या तो मौत मिलेगी या जीत मिलेगी.”

Share:

  • MP में कांग्रेस बदल सकती है उम्मीदवार, 5 सीटों पर फिर से हो सकती है घोषणा, 28 अक्टूबर को दिल्ली में होगी बैठक

    Wed Oct 25 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में विरोध जारी है। कुछ पार्टी का दामन छोड़ चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे है तो कुछ चेतावनी दे रहे है। इसे देखते हुए कांग्रेस आलाकमान कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदलने पर विचार कर रहा है। बताया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved