नई दिल्ली (New Delhi)। हमास-इजरायल युद्ध (Hamas-Israel war) के बीस दिन बीत जाने के बाद भी जंग रूकने का कोई आसार नहीं दिख रहा. संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल से युद्ध (Hamas-Israel war) विराम की गुजारिश की, लेकिन इजरायल ने इस गुजारिश को ठुकरा दिया. इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा,”आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ युद्धविराम के लिए कैसे सहमत हो सकते हैं जिसने आपके अस्तित्व को मारने और तबाह करने की कसम खाई है?”
इस बीच इजरायली डिफेंस फोर्स ने एक्स पर हमास लड़ाके का एक फोन रिकॉर्डिंग शेयर किया है. फोन रिकॉर्डिंग में हमास लड़ाके और उसके माता-पिता के बीच हुई बातचीत का पता चलता है. फोन पर लड़ाका अपने हाथों से दस यहूदियों को मारने का दावा करता है.
वह बार-बार अपनी बात को दोहराता है कि उसने दस लोगों की हत्या की है. वह बताता है कि उसने महिला के पति की भी हत्या कर दी जिससे उसने फोन छीना था. बेटे की बात सुनकर माता-पिता खुश होते हैं. दोनों कहते हैं, “अल्लाह तुम्हें आशीर्वाद दे, जल्दी घर आओ.” लड़ाका कहता है, “वापस घर नहीं आना है, या तो मौत मिलेगी या जीत मिलेगी.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved