बीते दिनों लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर (Dolby Theater of Los Angeles) में 94वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरमेनी (Oscar Award Ceremony) में विल स्मिथ द्वारा कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ मारे जाने के बाद अब अभिनेता विल स्मिथ को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऑस्कर में हुए इस थप्पड़ कांड की वजह से अब विल स्मिथ को ऑस्कर में जाने पर 10 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।
अब वह एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के किसी भी प्रोग्राम में वर्चुअल या व्यक्तिगत तौर पर हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हालांकि ऑस्कर्स 2022 में उन्हें किंग रिचर्ड नाम की फिल्म के लिए जो अवॉर्ड मिला है वो वापस नहीं लिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार एकेडमी ने एक बयान में कहा, ”विल स्मिथ के व्यवहार के जवाब में हम आज जो कार्रवाई कर रहे हैं, वो हमारे कलाकारों और मेहमानों की सुरक्षा की रक्षा करने और अकादमी में विश्वास बहाल करने के एक बड़े लक्ष्य की ओर एक कदम है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved