img-fluid

OTT प्लेटफार्म पर धमाल मचा रही ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’, बनी सबसे ज्‍यादा देखी जाने वाली फिल्‍म

December 06, 2022

मुंबई । रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt starrer) फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा’ थियेटर के बाद अब ओटीटी प्लेटफार्म (OTT platform) पर भी खूब पसंद की जा रही है। ओटीटी पर फिल्म की सफलता से उत्साहित रणबीर कपूर ने अपने सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी फैंस को फिल्म का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। तो वहीं फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी (Director Ayan Mukerji) ने भी अपने प्रशंसक और फिल्म को सपोर्ट करने वाले तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया। ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा’ भारत में स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर पहले दस दिनों में स्ट्रीम किए गए घंटो के आधार पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है।

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, शाहरुख खान, नागार्जुन जैसे बेहतरीन कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया। थियेटर के बाद अब ओटीटी पर फिल्म की कामयाबी को रणबीर कपूर कहते हैं, ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा’ को सिनेमाघरों के बाद अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मिले लोगो की प्रतिक्रिया से बहुत खुश हूं। यह फिल्म हम सभी के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट थी और अयान मुखर्जी के लिए भी, जिन्होंने इस पर एक दशक तक काम किया। ‘ब्रह्मास्त्र’ की पूरी टीम की तरफ से मैं सभी फैंस को फिल्म का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’


‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी भी फिल्म को मिली जबरदस्त कामयाबी से काफी खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘बॉक्स ऑफिस पर एक कामयाब रन के बाद मैं डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘ब्रह्मास्त्र’ के डिजिटल प्रीमियर की प्रतिक्रिया से बेहद खुश हूं और साथ ही आभारी भी हूं। लंबी यात्रा और ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ के लिए पूरी टीम ने जो कोशिश की है वह खूब रंग लाई, मैं सभी दर्शकों का फिल्म को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।’

ब्रह्मास्त्र पार्ट वन- शिवा
9 सितंबर 2022 को रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने थियेटर में कामयाबी का नया रिकॉर्ड बनाया है। अब ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ ने भारत में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर पहले दस दिनों में स्ट्रीम किए गए घंटों की बुनियाद पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में नया रिकॉर्ड बनाया है। ‘ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा’ कई मायनों में गेम चेंजर साबित हुआ है, फिल्म ने ना केवल दुनिया भर में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई है, बल्कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बन गई है।

Share:

  • 10 माह में एक हजार प्रकरण दर्ज, शहर के आधे अपराध 11 थानों में

    Tue Dec 6 , 2022
    इंदौर। शहर में पुलिस कमिश्नरी के अधिक 34 थाने हैं, लेकिन शहर में होने वाले  आधे अपराध 11 थानों में दर्ज हो रहे हैं। इन थानों में हर माह सौ के लगभग केस दर्ज  हुए हैं, जो बताता है कि इन थानों में कमिश्नरी के बावजूद अपराधों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved