img-fluid

OTT Week : इस हफ्ते OTTOTT Week : इस हफ्ते OTT पर मनोरंजन का छौंका लगाएंगी ये फिल्में-सीरीज पर मनोरंजन का छौंका लगाएंगी ये फिल्में-सीरीज

July 07, 2025

मुंबई। सिनेमाघरों में बड़े-बड़े सितारों की फिल्में लगी हुई हैं। मगर, घर बैठे ओटीटी (OTT) पर फिल्में देखने के शौकीन के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital Platform) पर भी ढेरों ऑप्शन हैं। इस हफ्ते ये फिल्में और सीरीज दस्तक देने वाली हैं।

जुलाई का पहले सप्ताह मनोरंजन के लिहाज से शानदार रहा। ओटीटी पर मजेदार फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं। यह सिलसिला दूसरे सप्ताह भी बरकरार रहने वाला है। सावन के महीने में फिल्मों और सीरीज की डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बहार होने वाली है। अगर आपका थिएटर जाने का मन नहीं है तो आप घर बैठे OTT पर ही एंटरटेनमेंट का डोज ले सकते हैं। ये है इस सप्ताह रिलीज होने वाली सीरीज-फिल्मों की लिस्ट


‘मूनवॉक’
यह मलयालम फिल्म इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। तारीख है 08 जुलाई। यह फिल्म इस साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। विनोद एके ने फिल्म का निर्देशन किया है। यह किशोर उम्र के दोस्तों के एक ग्रुप पर आधारित है। फिल्म डांस की थीम पर बनी है। इसे जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकेगा।

यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे 9 जुलाई से देखा जा सकेगा। यह एक थाई जॉम्बी-एक्शन हॉरर फिल्म है। एक्शन फिल्मों के शौकीनों को यह जरूर पसंद आएगी। इसकी कहानी सिंग के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो पेशे से मॉय थाई फाइटर है। लीड रोल मार्क प्रिन सुपरट ने अदा किया है।

‘आप जैसा कोई’
अब बात करतें हैं इस हफ्ते की सबसे स्पेशल फिल्म की। आर माधवन और फातिमा सना शेख अभिनीत फिल्म ‘आप जैसा कोई’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसे 11 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा।

‘स्पेशल ऑप्स 2’
चर्चित सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ का दूसरा सीजन इसी हफ्ते रिलीज होने जा रहा है। के के मेनन हिम्मत सिंह के रूप में वापसी कर रहे हैं। 11 जुलाई से ‘स्पेशल ऑप्स 2’ जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

‘नारिवेट्टा’ और ‘बैलार्ड’
मलयालम फिल्म ‘निर्वेत्ता’ भी लिस्ट में है। साउथ अभिनेता टोविनो थॉमस की यह फिल्म 11 जुलाई से सोनी लिव पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म ‘बैलार्ड’ भी है, जो प्राइम वीडियो पर 9 जुलाई से देखी जा सकती है।

Share:

  • MP: शिवराज ने ट्रेन की सामान्य डिब्बे में किया सफर, बोले- हमें और जनरल कोच की जरूरत

    Mon Jul 7 , 2025
    भोपाल। केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), जिन्हें प्यार से ‘मामा’ कहा जाता है, ने हाल ही में एक अनोखा कदम उठाया। उन्होंने ट्रेन के जनरल कोच (General coach Train) में सफर कर सहयात्रियों के बीच समय बिताया। इस दौरान उन्होंने न केवल यात्रियों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved