img-fluid

हमारे बल्लेबाज विकेट के अनुरूप ढल नहीं सके : स्टीव स्मिथ

October 01, 2020

दुबई। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 37 रन से मिली हार से निराश राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज विकेट के अनुरूप ढल नहीं सके और मैदान के आकार को भांपने में गलती की।

बता दें कि इससे पहले राजस्थान के दोनों मैच शारजाह में खेले गए,जिसकी बाउंड्री दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में छोटी है।

स्मिथ ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों ने शायद सोचा था कि मैच अभी भी शारजाह में खेला जा रहा है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि टीम ने शुरुआती विकेट खो दिए जो हार का कारण बना।

स्मिथ ने कहा,”टी-20 क्रिकेट में ऐसा होता है। हमने शुरुआत में ही कई विकेट गंवा दिए और हमारे कई बल्लेबाजों को लगा कि अभी शारजाह में ही खेल रहे हैं। यह मैदान काफी बड़ा था और ज्यादा चौके छक्के नहीं लगे।”

उन्होंने कहा,”हम विकेट के अनुरूप ढल नहीं सके और मैदान के आकार को आंकने में गलती की।”

राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने गिल के 47 रन की मदद से छह विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में रॉयल्स की टीम नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • चुनाव समिति बैठक की खानापूर्ति पूरी, प्रत्याशियों का ऐलान कभी भी

    Thu Oct 1 , 2020
    भाजपा के लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशी तय भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए होने वाली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक की खानापूर्ति कर ली है। अब पार्टी हाईकमान कभी भी अधिकृत तौर पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकता है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved