img-fluid

हमारा बीफ सबसे अच्छा…अमेरिका ने धमकाया, ऑस्ट्रेलिया को झुकना पड़ा

July 25, 2025

डेस्क: ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अमेरिका (America) से बीफ आयात (Beef Import) पर लगी कुछ पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया है. अब तक ये पाबंदियां मैड काउ डिजीज (Mad Cow Disease) जैसी बीमारियों के डर से लगाई गई थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कृषि मंत्री जूली कॉलिन्स (Julie Collins) का कहना है कि नए नियमों से जैविक सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा.

ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका से बीफ आयात पर लगी पाबंदियों में ढील देने का फैसला लिया है. ये वही पाबंदियां थीं जिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलकर नाराजगी जताई थी और यहां तक कह डाला था कि अगर ऑस्ट्रेलिया न झुका, तो टैरिफ ठोक दिए जाएंगे. अब ट्रंप इसे अपनी बड़ी जीत बता रहे हैं.


2019 से ही ऑस्ट्रेलिया अमेरिका में पैदा हुए बीफ को आयात करने की इजाजत देता रहा है. लेकिन जिन जानवरों का कोई लिंक कनाडा या मैक्सिको से होता था, उन्हें मैड काउ डिजीज (BSE) के जोखिम के कारण बैन कर दिया जाता था. अब अमेरिका ने पशु ट्रैकिंग को लेकर नए और सख्त नियम लागू किए हैं. हर जानवर की पहचान और मूल फार्म तक ट्रेसिंग संभव है. ऑस्ट्रेलिया की कृषि मंत्री जूली कॉलिन्स का कहना है कि अमेरिकी कंट्रोल सिस्टम से जैविक सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा, इसलिए पाबंदियों में ढील दी जा रही है.

ऑस्ट्रेलिया के विपक्षी नेता डेविड लिटिलप्राउड का कहना है कि सरकार ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया है, शायद ट्रंप को खुश करने के लिए. ऑस्ट्रेलिया का बीफ उद्योग 50 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का है और इसका करीब 70% हिस्सा एक्सपोर्ट पर निर्भर करता है. उद्योग से जुड़े लोगों को डर है कि अगर मैड काउ या फुट एंड माउथ जैसी बीमारी यहां फैली, तो विदेशी बाजार एक झटके में खत्म हो सकता है.

Share:

  • ऐतिहासिक व्यापार समझौते के बाद ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स- थर्ड से मिले PM मोदी

    Fri Jul 25 , 2025
    लंदन। भारत और ब्रिटेन (India and Britain) के बीच हुए ऐतिहासिक व्यापार समझौते (Historic Trade Agreement) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स थर्ड (Britain’s King Charles III) से मुलाकात की है। पीएम मोदी ने ब्रिटेन के अपने आधिकारिक दौरे पर गुरुवार रात सैंड्रिंघम हाउस (Sandringham […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved