img-fluid

हमारी युवा शक्ति सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के लिए संकल्पबद्ध – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

January 10, 2026


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि हमारी युवा शक्ति (Our Youth Power) सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के लिए संकल्पबद्ध है (Is committed to Strong and Prosperous Nation) । प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में देश के युवाओं से संवाद करेंगे।


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के पोस्ट पर जवाब में लिखा, “अद्भुत जोश और बेमिसाल जज्बे से भरी हमारी युवा शक्ति सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के लिए संकल्पबद्ध है। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में देशभर के अपने युवा साथियों से संवाद को लेकर बेहद उत्सुक हूं। इस कार्यक्रम में 12 जनवरी को आप सभी से मिलने वाला हूं।”

    इससे पहले, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ के लिए देशभर से 3,000 ऊर्जावान युवा दिल्ली पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की समृद्ध संस्कृति से प्रेरित यह युवा शक्ति ‘विकसित भारत’ के अपने विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

    बता दें कि भारत की विकास यात्रा में युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने की बड़ी पहल के तहत दिल्ली स्थित ‘भारत मंडपम’ में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ (वीबीवाईएलडी 2026) का दूसरा एडिशन चल रहा है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्व में युवा कार्यक्रम विभाग आयोजित कर रहा है। राष्ट्रीय युवा महोत्सव से प्रेरित होकर इस डायलॉग का लक्ष्य युवा नेताओं को ‘विकसित भारत@2047’ का लक्ष्य हासिल करने के लिए नए विचार और समाधान पेश करने के लिए एक गतिशील राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है। यह कार्यक्रम युवाओं, नीति निर्माताओं और राष्ट्रीय व वैश्विक हस्तियों के बीच सार्थक जुड़ाव को बढ़ावा देगा, जिससे युवा नेता देश के भविष्य को आकार देने में सक्रिय रूप से योगदान दे सकेंगे।

    12 जनवरी को अंतिम दिन इस डायलॉग का निर्णायक समापन होगा, जिसे स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाने के लिए राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे, जो इस प्लेटफॉर्म के राष्ट्रीय महत्व और सरकार की युवा-नेतृत्व वाली राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्धता पर बल देगा। प्रधानमंत्री युवा प्रतिभागियों के साथ बातचीत करेंगे, जिससे उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए अपने विचार सीधे देश के शीर्ष नेतृत्व के सामने रखने का अवसर मिलेगा।

    इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भव्य पूर्ण सत्र होगा, जिसमें युवा नेताओं के साथ टाउन हॉल-शैली में बातचीत शामिल होगी। कार्यक्रम के दौरान युवा नेता, प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के सामने उच्च-प्रभाव वाली 10 प्रस्तुतियां देंगे, जिनमें से प्रत्येक राष्ट्रीय प्राथमिकता वाले विषयों में से एक का प्रतिनिधित्व करेगी।

    Share:

  • युद्ध का असली उद्देश्य दुश्मन की इच्छाशक्ति को तोड़ना होता है - अजीत डोभाल

    Sat Jan 10 , 2026
    नई दिल्ली । अजीत डोभाल (Ajit Dobhal) ने कहा कि युद्ध का असली उद्देश्य (Real purpose of War) दुश्मन की इच्छाशक्ति को तोड़ना होता है (Is to break the will of the Enemy) । नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का वक्तव्य केवल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved