img-fluid

‘डर कर हमारा हिस्सा नीलाम कर दिया, यही आयरन लेडी का सत्य है’, इंदिरा गांधी को लेकर निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर कसा तंज

May 24, 2025

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार (24 मई, 2025) को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व में ही भारत ने 1968 में अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता के लिए सहमति व्यक्त की थी, जिसकी वजह से आखिरकार देश को कच्छ के रण का 828 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पाकिस्तान को सौंपना पड़ा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, “आज की कहानी बहुत ही दर्दनाक है. कांग्रेस पार्टी ने 1965 का युद्ध जीतने के बाद गुजरात के रन ऑफ कच्छ का 828 SQ किलोमीटर पाकिस्तान को 1968 में दे दिया. भारत पाकिस्तान के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाए, मध्यस्थ बनाया, यूगोस्लाविया के वकील अली बाबर को हमने नियुक्त किया. पूरी संसद ने विरोध किया लेकिन इंदिरा गांधी तो आयरन लेडी थीं, डर कर हमारा हिस्सा नीलाम कर दिया. यही आयरन लेडी का सत्य है. कांग्रेस का हाथ हमेशा पाकिस्तान के साथ.”


बीजेपी सांसद ने इंदिरा गांधी की आलोचना ऐसे समय में की है, जब कांग्रेस पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ती दुश्मनी के मद्देनजर पूर्व प्रधानमंत्री की विरासत का हवाला दिया. कांग्रेस नेताओं ने 1965 के युद्ध को याद करते हुए इंदिरा गांधी को एक मजबूत नेता के रूप में पेश किया. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर इंदिरा होना आसान नहीं और भारत को इंदिरा की याद आती है जैसे नारे लिखे पोस्टर भी लगाए गए.

Share:

  • अगर इंडिगो की फ्लाइट को मार गिराता पाकिस्तान तो क्या होता? DGCA बोला- दोनों पायलट नहीं उड़ाएंगे प्लेन

    Sat May 24 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) की को भीषण टर्बुलेंस (Turbulence) के कारण 21 मई को श्रीनगर में इमरजेंसी लैंडिग (Emergency Landing) करानी पड़ी थी. यह फ्लाइट जब अमृतसर के ऊपर से गुजर रही थी, तब पायलट ने हल्का टर्बुलेंस महसूस किया. पायलट ने टर्बुलेंस से बचने के लिए लाहौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved