img-fluid

North India में ठंड का प्रकोप जारी

February 05, 2022

नई दिल्‍ली । उत्तर भारत (North India) में ठंड का प्रकोप जारी है. पहाड़ी राज्यों में हो रही लगातार बर्फबारी (Snowfall) और बारिश ( Rain) के साथ ही मैदानी वाले राज्यों में हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ ही ठंड का सितम जारी है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, समेत कई राज्य ठिठुरन भरी सर्दी से बेहाल हैं.  उत्तराखंड (Uttarakhand) की करें तो यहां मौसम (Weather) कहर बरपा रहा है. राज्य में बर्फबारी और बारिश से ठंड बढ़ गई है. राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में जारी बर्फबारी के कारण पहाड़ बर्फ से ढक गया है. फिलहाल राज्य को लोगों को मौसम राहत नहीं देने वाला है.

उत्तराखंड के मसूरी, धनौल्टी, चकराता और नैनीताल समेत तमाम हिल स्टेशनों पर बर्फबारी से व्यापारियों और पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. हालांकि बर्फबारी और फिसलन के कारण सड़कें बंद हुई है और इसके कारण पर्यटकों को दिकक्तों का सामना करना पड़ा है. नैनीताल में बर्फ देखने के लिए उमड़े पर्यटकों की भीड़ के कारण लंबा जाम लग गया और मसूरी-धनौल्टी मार्ग बंद होने से कई वाहन फंसे हुए हैं.


जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की करें तो कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में ताजा बर्फबारी हाने से घाटी में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को घाटी में अधिकतर स्थानों पर खासकर कश्मीर में रातभर ताजा बर्फबारी हुई. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में छह इंच ताजा बर्फबारी हुई, जबकि कोकरनाग में चार इंच और अनंतनाग जिले के अन्य हिस्सों में तीन से छह इंच बर्फबारी हुई. दक्षिण कश्मीर के अन्य हिस्सों में भी रात को बर्फबारी हुई. मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के कुछ इलाकों में तीन से चार इंच बर्फबारी हुई, जबकि घाटी के अन्य हिस्सों में बारिश हुई. शनिवार को मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.

दिल्ली (Delhi) में गुरुवार का दिन पिछले 19 सालों में सबसे सर्द रिकॉर्ड किया गया था. आज शनिवार को भी तेज ठंड यहां है, इससे पहले 1 फरवरी 2003 को अधिकतम पारा 14.3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क था. वहीं 71 साल में ये चौथी बार है जब फरवरी में तापमान (Temperature) में इतनी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अलगे 24 घंटे में भी बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.

उधर राजस्थान के अनेक इलाकों में रात का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे रहने के कारण ठंड का असर बना हुआ है जहां गुरुवार रात सीकर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार गंगानगर में न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री, भीलवाड़ा और करौली में 5.1 डिग्री, जबकि चुरू, जालौर और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 5.3 डिग्री, 5.6 डिग्री और 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हिमाचल प्रदेश में भी शुक्रवार को एक बार फिर राज्य के कई जिलों में बर्फबारी के साथ बारिश देखने को मिली. राजधानी शिमला में बर्फबारी के बीच ट्रेन सेवा जारी है. कुल्लू जिले में भारी बर्फबारी के चलते डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने स्कूलों में एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी है. राज्य आपदा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है और राज्य भर में 98 जलापूर्ति योजनाओं पर असर पड़ा है. वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, तेज ठंडी हवाओं ने सर्दी के सितम को और बढ़ा दिया है

 

Share:

  • नेपाल में ऊंची पहाड़ी से खाई में गिरी जीप, 8 लोगों की मौत

    Sat Feb 5 , 2022
    काठमांडू। मध्य-पश्चिमी नेपाल (Central-Western Nepal) के प्युथन जिले (pyuthan district) में आज सुबह एक पहाड़ी से एक जीप के खाई में गिरने से आठ लोगों की दर्दनाक मौत (Eight people died after the jeep fell into the ditch from the hill) हो गई। इस हादसा में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved