
नई दिल्ली। गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले 24 घंटे में दोनों ही राज्यों में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा बेहाल जामनगर और जूनागढ़ है, जहां बारिश से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
बांध के बाद तालाब फूटा
फिलहाल मध्यप्रदेश में बारिश थम गई है। अब 5 जुलाई के बाद ही बारिश की संभावना है। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते दो दिन पहले डिंडौरी का बांध फूटने से जहां आसपास के कई गांव खाली कराए गए थे, वहीं अब दमोह के डुमर बडग़ुवां गांव का तालाब फूट गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved