img-fluid

Pakistan में महंगाई से हाहाकार, 1 किलो चीनी के दाम सुनकर रह जाएंगे दंग

April 19, 2021

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) की जनता इस वक्त महंगाई की मार झेल रही है। आटा, सब्जी, अंडे और चिकन के बाद अब चीनी के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पड़ोसी मुल्क में चीनी के दाम 100 रुपये प्रति किलो को पार कर गए हैं। आलम ये है कि सब्सिडी की दर पर चीनी लेने के लिए रमजान के महीने में भी रोजाना लोगों को लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है। जिसके कारण अब विपक्ष ने इमरान खान सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

जाली सरकार का असली चेहरा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ (Maryam Nawaz Sharif) ने इमरान खान सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर चीनी के लिए लाइनों में खड़े लोगों की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘लोग चीनी लेने के लिए लाइनों में खड़े हैं। जिसे खरीदने के बाद हर शख्स के अंगूठे पर सयाही का एक निशान लगा दिया जाता है। इस तस्वीर में जाली सरकार का असली चेहरा देखा जा सकता है।’

फैसले पर यूटर्न ले सकते हैं इमरान
इस बीच खबरे आ रही हैं कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने अपने उस फैसले पर यूटर्न ले लिया है, जिसमें भारत से सस्ते दाम में चीनी खरीदने की बात की गई थी। बीते हफ्ते, दोनों देशों के बीच व्यापार फिर से खुलने की उम्मीद जगी थी। हालांकि, भारत से चीनी और कपास के आयात की इजाजत देने के पाकिस्तान ईसीसी के फैसले को पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने रोक दिया।

Share:

  • कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आया रेलवे, मरीजों के लिए 75 आइसोलेशन कोच

    Mon Apr 19 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। राजधानी दिल्ली और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई दोनों ही बड़े शहरों में कोरोना वायरस काफी तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। इस संक्रमण काल में दिल्ली सरकार की मांग पर रेलवे ने दिल्ली में 75 आइसोलेशन कोच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved