
उज्जैन। उज्जैन में 11.50 करोड़ का इनडोर स्टेडियम जल्द ही बनकर तैयार होगा। जुलाई 2024 तक इसका निर्माण पूरा होने की संभावना है। इस सौगात के बाद खिलाडिय़ों को एक ही एरिना में आउटडोर और इनडोर दोनों ही प्रकार की खेल सुविधाएं मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन में सिंथेटिक ट्रैक के बाद अब इनडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है। इससे खिलाडिय़ों की सुविधाओं में जबर्दस्त वृद्धि होगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं की मेजबानी में शहर के खिलाडिय़ों की दावेदारी भी मजबूत होगी। इनडोर स्टेडियम के निर्माण की जिम्मेदारी मप्र पुलिस हाउसिंग के पास है। इनका निर्माण भोपाल की संजना कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। जुलाई 2024 तक इसका निर्माण पूरा होने की संभावना है। पुलिस हाउसिंग के एसडीओ वेदांत जादौन ने बताया कि इनडोर स्टेडियम के लिए खेल विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है। इसके बनने के बाद नानाखेड़ा स्थित एरिना में आउटडोर और इनडोर दोनों ही खेलों की सुविधा खिलाडिय़ों को मिलेगी।
ये होगा खास
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved