img-fluid

आगर मालवा से इंदौर का जिला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त करने से आक्रोश

August 18, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) जिला कांग्रेस अध्यक्ष (District Congress President) पद पर आगर मालवा (Agar Malwa) के मतदाता और पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े (Vipin Wankhede) को नियुक्त किए जाने के विरोध में कांग्रेस में जोरदार आक्रोश फैल गया है। ग्रामीण क्षेत्र में कई स्थानों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी तथा वानखेड़े के पुतले जलाए गए। इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने अपने फोन से दूरी बना ली है।

संगठन सृजन के नाम पर पिछले 2 महीने से पूरे प्रदेश में कभी पर्यवेक्षक भेजकर तो कभी सर्वे एजेंसी के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर नए जिला और शहर अध्यक्ष का चयन करने की कवायद की जा रही थी। इस कवायद का परिणाम जब इन पदों पर नियुक्ति का ऐलान हुआ तब सामने आया। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर आगर मालवा के पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े को केवल इसलिए नियुक्त कर दिया गया है, क्योंकि वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भरोसे के हैं। उन्हें तो इंदौर जिला कांग्रेस में कोई जानता भी नहीं है। संगठन को मजबूत बनाने के नाम पर अपने समर्थकों को पद बांट दिए जाने से गुस्साए कांग्रेस के नेताओं द्वारा मध्यप्रदेश के प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी, प्रभारी सचिव संजय दत्त से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इन नेताओं ने अपने फोन उठाना बंद कर दिए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी खुद भी फोन से दूरी बनाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर इन नियुक्तियों की खूब आलोचना की जा रही है।


पटवारी को सुना दी खरी-खरी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा कल अपने फेसबुक अकाउंट पर कांग्रेसजनों से पार्टी को मजबूत बनाने की अपील जारी की गई। इस अपील पर कमेंट करते हुए प्रदेश के कांग्रेसियों ने पटवारी को खूब खरी-खरी सुना दी। कांग्रेस नेताओं ने पटवारी से जवाब मांगा और कहा कि जिन लोगों ने अध्यक्ष पद की दावेदारी ही नहीं की आखिर में वह अध्यक्ष कैसे बन गए।

पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोलेगा यादव समाज
कांग्रेस द्वारा शहर और जिला अध्यक्ष की नियुक्ति में यादव समाज की उपेक्षा किए जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का विरोध किया जाएगा। इस मुद्दे को लेकर यादव समाज जल्द ही एक बैठक करने जा रहा है। वैसे तो यह बैठक आज ही होने वाली थी, लेकिन इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार दीपू यादव के आवश्यक कार्य से बाहर चले जाने के कारण अब यह बैठक अगले कुछ दिन के अंदर होगी। यादव समाज द्वारा तय किया गया है कि पटवारी का पूरे प्रदेश में विरोध किया जाए। अब पटवारी जिस भी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के लिए जाएं वहां पर यादव समाज मोर्चा संभालेगा। इंदौर में दीपू यादव के लिए यादव समाज लामबंद हो गया है। यादव समाज के सुभाष यादव, कमल यादव, नरेश यादव, पप्पू यादव, सौरभ यादव, सोनू यादव, अंकित यादव, जीतू यादव, बाबू यादव, पप्पू यादव, दीपक यादव, राम यादव ने विरोध का स्वर उठाया है।

Share:

  • ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Aug 18 , 2025
    नगर इकाई के गठन के पहले ही सुमित को झटका भाजपा की नगर इकाई का गठन होने में तो अभी समय लगेगा । इस गठन के पहले ही नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा को झटका लग गया। पिछले दिनों जब भाजपा के पर्यवेक्षकों ने विधायक और वरिष्ठ नेताओं से शहर इकाई, एल्डरमैन और निगम-मंडल में नियुक्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved