
इन्दौर। 2028 में होने वाले सिंहस्थ को लेकर अब बीएसएनएल भी तैयारी कर रहा है। प्रदेश के बाहर से या दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को मोबाइल नेटवर्क में परेशानी न हो, इसके लिए बीटीएस और मोबाइल टॉवर लगाने की योजना है, वहीं श्रद्धाुओं को एक निश्चित समय के लिए मोबाइल सिम भी दी जाएगी। बीएसएनल की सिम पूरे देश में चलती है। इस कारण कई लोग भी इसी सिम का उपयोग करते हैं। निजी कंपनी के उपभोक्ताओं को कहीं-कहीं नेटवर्क की परेशानी भी आती है। अब बीएसएनएल आगामी सिंहस्थ को लेकर अपने नेटवर्क विस्तार की तैयारी कर रहा है।
अभी प्रयागराज में हुए महाकुंभ में भी बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को नेटवर्क की बेहतरीन सेवाएं दी थीं। उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ को लेकर सौ से अधिक बीटीएस टॉवर लगाए जाने की तैयारी है, जहां श्रद्धालुओं को बराबर नेटवर्क मिल सके, ये टॉवर उच्च क्षमता के रहेंगे। इंदौर पहुंचे दूरसंचार मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल संजीव शर्मा ने बीएसएनएल के सांसद प्रतिनिधि रामस्वरूप मूंदड़ा से चर्चा के दौरान जानकारी दी कि अस्थायी मोबाइल एक्सचेंज भी बनाए जा रहे हैं, जिससे बेहतर कनेक्टिविटी उपभोक्ताओं को दी जा सके, उस पर काम किया जा रहा है। वहीं उज्जैन सिंहस्थ में उपभोक्ताओं को मोबाइल की सिम भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस सिम के माध्यम से प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों को नेटवर्क की परेशानी नहीं आएगी और वे अपने परिजनों से कनेक्ट रहेंगे। यह सिम एक निश्चित समय के लिए होगी, उसके बाद उसकी वैधता समाप्त हो जाएगी। उपभोक्ता जितना इसका उपयोग करेगा, उसी हिसाब से इसका शुल्क भी लगेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved