img-fluid

ओवल टेस्ट : 35 रन बनेंगे या 4 विकेट गिरेंगे, नतीजा आना तय, नई गेंद बनेगी टीम इंडिया की जीत की गारंटी!

August 04, 2025

लंदन. भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ‘द ओवल’ (‘The Oval’) में खेला जा रहा है. यह मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. मुकाबले में अब पांचवें दिन (4 अगस्त) का खेल बचा है. इंग्लैंड जहां जीत से 35 रन दूर है, लेकिन उसके सिर्फ 4 विकेट बचे हैं. यानी दोनों में से कोई भी टीम ये मैच जीत सकती है.

जब चौथे दिन का खेल खत्म हुआ, उस वक्त इंग्लैंड का स्कोर दूसरी पारी में 6 विकेट पर 339 रन था. जेमी स्मिथ 2 और जेमी ओवर्टन 0 रन बनाकर नाबाद थे. स्मिथ एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, वहीं ओवर्टन फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. अगर भारतीय टीम इन दोनों का विकेट शुरुआत में ही लेने में कामयाब रही तो मैच भारत की झोली में आ सकता है. जोश टंग, गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स भी अच्छी खास बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन स्मिथ और ओवर्टन का विकेट भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.


भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि नई गेंद भी अब ज्यादा दूर नहीं हैं. इंग्लैंड की दूसरी पारी में 76.2 ओवर का खेल हुआ है. यानी 80 ओवर पूरा होने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल को नई गेंद लेने का विकल्प बन जाएगा. शुभमन नई गेंद जरूर लेना चाहेंगे. पिच अब भी गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल हैं, ऐसे में नई गेंद से पेस और बाउंस और ज्यादा मिलेगा और विकेट लेना आसान होगा. भारत के पास बेहतरीन बॉलिंग अटैक है, जिसने पहली पारी में भी इंग्लिश टीम को कम स्कोर पर समेटा था. नई गेंद से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज बाकी के विकेट जल्द निकाल सकते हैं.

पहले ही सेशन में आएगा रिजल्ट!
मैच जिस मोड़ पर खड़ा है, ऐसे में ड्रॉ की कोई गुंजाइश नहीं है. पांचवें दिन के पहले ही सेशन में नतीजा आने की पूरी संभावना है. लंदन का मौसम भी आज खेल के लिए अनुकूल रहेगा और पहले सेशन में बारिश की संभावना ना के बराबर है. अब देखने वाली बात यह होगी कि किस टीम की जीत होती है. या तो इंग्लैंड 35 रन बनाकर मैच जीत जाएगा या भारतीय टीम 4 विकेट लेकर मुकाबले को अपने नाम कर लेगी. या मुकाबला टाई पर छूटेगा, जो टेस्ट इतिहास में सिर्फ दो बार हुआ है.

भारतीय टीम यदि ये मुकाबला जीतती है तो वो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबरी कर लेगी. सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता था, जो लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. फिर भारतीय टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मुकाबले में 336 रनों से जीत हासिल की. फिर इंग्लैंड ने कमबैक किया और क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में आयोजित टेस्ट मैच को 22 रनों से जीता था. फिर दोनों टीमों के बीच मैनचेस्टर में खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर छूटा.

ओवल टेस्ट मैच का संक्षिप्त स्कोर
भारत: पहली पारी- 224, दूसरी पारी- 396
टारगेट: 374
इंग्लैंड: पहली पारी- 247, दूसरी पारी- 339/6

Share:

  • जो रूट ने कर दिया बड़ा खुलासा, बताया IND vs ENG टेस्ट के आखिरी दिन क्रिस वोक्स बैटिंग करेंगे या नहीं!

    Mon Aug 4 , 2025
    नई दिल्‍ली । क्रिस वोक्स(chris woakes ) बैटिंग(batting) करने आएंगे या नहीं? IND vs ENG टेस्ट सीरीज(Test Series) का यह इस समय का सबसे बड़ा सवाल(Big question) है। दरअसल, ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट की शुरुआत में क्रिस वोक्स फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। उनके कंधे में सीरिय इंजरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved