img-fluid

हाईवे पर पल्टी कार, रेलवे के DGM और प्रोफेसर भांजी की मौत

May 31, 2022

  • पचौर से लौटते समय परवलिया के मुगालिया हाट जोर पर हुआ हादसा

भोपाल। परवलिया इलाके में बीती रात रेवले के सीनीयर डीजीएम की कार पलटने के बाद क्षतिग्रसत हो गई। हादसे में डीजीएम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी प्रोफेसर भांजी गंभीर रूप से जख्मी थीं। उन्हें हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों बॉडी का पोस्टमार्टम हमीदिया स्थित मर्चुरी में चल रहा है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरु कर दी है। एएसआई नंदराम के अनुसार यौगेश चौधरी पुत्र हरीशचंद्र जैन (57) निवासी सी-442 शाहपुरा रेवले में सीनीयर डीजीएम के पद पर पदस्थ थे। उनकी भांजी अनुभव जैन पत्नी पलास जैन (32) निवासी शिवाजी नगर काला पीपल में स्थित एक सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर थीं।


कल दोपहर को यौगेश पचौर स्थित साइट पर विजिट करने पहुंचे थे। जहां से लौटते समय भांजी ने उन्हें भी रिसीव करते हुए ले चलने की बात कही। यौगेश ने काला पीपल से अनुभव को रिसीव किया और दोनों भोपाल के लिए रवाना हुए। परवलिया के मुगालिया हाटा जोर आने पर उनकी तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में दोनों बुरी तरह से छतिग्रसत हुई कार में फंसे रहे। किसी तरह से महिला को कार से बाहर निकाला जा सका। उसकी हालत नाजुक थी। जबकि उसके मामा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। एम्बुलेंस की मदद से दोनों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में अनुभव को भी मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद में अस्पताल पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद आज शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

आठ दिन पहले हुई थी शादी
अनुभव की शादी महज आठ दिन पहले हुई थी। शादी के बाद वह पहली बार जॉब पर गई थी। जहां से लौटते समय हादसे का शिकार हो गई। मृतका के पिता पत्रकार हैं। वहीं नवविवाहिता की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Share:

  • हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक के ड्रायवर की निर्मम हत्या

    Tue May 31 , 2022
    गला काटा, पत्थर से सिर कुचला, सड़क किनारे नाले के पास फैंक दी लाश भोपाल। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर दीपक मरावी के ड्रायवर की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपी ने पहले चालक का गला रेता, फिर पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। बॉडी को मालीखेड़ी पुलिया के पास सड़क किनारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved