
नई दिल्ली: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में जवाब दिया है. अमित शाह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी Z कैटेगरी की सुरक्षा लें.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ओवैसी जनसंपर्क कार्यक्रम करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे. जब उनका काफिला टोल प्लाजा, नेशनल हाईवे-9, थाना- पिलखुआ, जनपद- हापुड़, उत्तर प्रदेश से गुजरा तो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके काफिले पर गोलियां चलाई गईं. इस घटना में ओवैसी सुरक्षित बच गए. लेकिन उनके वाहन के निचले हिस्से में गोलियों के तीन निशान दिखाई दिए. इस घटना को तीन गवाहों द्वारा देखा भी गया.
उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में एक एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और अपराधी कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 तहत थाना पिलखुआ, जनपद हापुड़ में पंजीकृत की गई. इसकी विवेचना की जा रही है. अमित शाह ने कहा कि ओवैसी का जिला हापुड़ में पहले से कोई कार्यक्रम नियत नहीं था और ना ही कोई पूर्व सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को भेजी गई थी. ओवैसी घटना के बाद सुरक्षित दिल्ली वापस पहुंच गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved