
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में महज कुछ महीने का वक्त बचा है, ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं चुनाव में तीसरी और चौथी पार्टी का भी उदय होते दिखाई दे रहा है। जहां आम आदमी पार्टी भाजपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है तो वहीं कांग्रेस को सबसे बड़ा खतरा असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम से हो सकता है।
ओवैसी की पार्टी ने मध्यप्रदेश एक्टिव हो गई है। भाजपा सरकार की कन्यादान योजना की तर्ज पर एआईएमआईएम ‘निकाह विवाह योजनाÓ लेकर आई है। इसका नाम ओवैसी नि:शुल्क निकाह योजना रखा गया है। इसमें पार्टी द्वारा लड़कियों का नि:शुल्क निकाह कराया जाएगा। पार्टी नेताओं ने शादी के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू कर दिया। पहले चरण मे 100 जोड़ो का निकाह करवाया जाएगा (रिश्ते पहले से तय रहेंगे) जिसमे एक परिवार के गुजारे का सामान उपहार के रूप में दिया जाएगा। वहीं लड़के और लड़की वालों की तरफ से 50-50 रिश्तेदारों के रुकने का इंतजाम एआईएमआईएम करेगी।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved