
डेस्क: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर से बिहार (Bihar) में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (Special Voter Revision) को लेकर भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission) पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग पर गरीब लोगों (Poor People) को परेशान करने का आरोप भी लगाया है.
दरअसल, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार (13 जुलाई, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में ओवैसी ने कहा, “यह बेहद शर्मनाक बात है कि एक संवैधानिक संस्था जनता से सूत्रों के माध्यम से संवाद कर रही है.” उन्होंने कहा, “भारतीय चुनाव आयोग को इस बात को पूरी तरह से स्पष्ट करना चाहिए कि उसे मतदाताओं की नागरिकता निर्धारित करने का अधिकार किसने दिया.”
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “एक तो यह विशेष और गहन पुनरीक्षण कार्य एक बेहद महत्वपूर्ण चुनाव से ठीक पहले किया जा रहा है. जिसके लिए गरीब से गरीब लोगों तक से अचानक ऐसे दस्तावेजों को लाने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो उनके पास शायद होंगे ही नहीं. ऐसे में इस विशेष कदम का मकसद सिर्फ गरीब लोगों को और बेबस बनाने की कोशिश मात्र प्रतीत होता है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved