
नई दिल्ली: मिडिल ईस्ट में चल रहे ईरान-इजरायल (Iran Israel) संघर्ष के बीच AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक अहम मुद्दे की ओर ध्यान दिलाया है. उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट (Tweet) के जरिए जानकारी दी कि ईरान में 1,595 भारतीय छात्र (Indian Students) फंसे हुए हैं, जिनमें से 140 मेडिकल छात्र तेहरान यूनिवर्सिटी (Tehran University) में पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा, इराक में 183 भारतीय श्रद्धालु भी संकट में फंसे हैं.
ओवैसी ने बताया कि उन्होंने विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (PAI) आनंद प्रकाश से संपर्क किया है और वहां फंसे सभी भारतीय नागरिकों की पूरी जानकारी भी साझा कर दी है. उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से तत्काल ईरान से भारतीय लोगों को निकालने के अभियान को शुरू करने की अपील की है. तेलंगाना से संबंधित छात्रों और श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी के लिए ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय से भी अपील की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved