img-fluid

कांग्रेस MLA आरिफ मसूद के पत्र का ओवैसी ने दिया जवाब, कहा- ‘दुनिया में कोई ऐसा माई का लाल पैदा नहीं हुआ, जिसके…’

May 22, 2025

डेस्क: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की ओर से लिखे पत्र का जवाब दिया है. उन्होंने वक्फ कानून के खिलाफ तेलंगाना के वारंगल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘भोपाल के विधायक हैं, हमारे छोटे भाई हैं. उन्होंने खत लिखा कि आप सरकार के डेलिगेशन में जा रहे हैं तो एमपी के मंत्री (विजय शाह) ने हमारी सेना की बेबाक बेटी (कर्नल सोफिया कुरैशी) के बारे में अनाप-शनाप कह दिया. आप सरकार से पूछ लीजिए कि उन्होंने इस पर क्या किया, क्योंकि आप विदेश जाएंगे तो ये सवाल किए जाएंगे तो आपके पास क्या जवाब होगा’.


ओवैसी ने इस पर बोलते हुए कहा, “दुनिया में कोई ऐसा माई का लाल पैदा नहीं हुआ, जिसके सवाल का जवाब अल्लाह और उसके रसूल के सदके में असदुद्दीन ओवैसी न दे, तो मैं जवाब दे सकता हूं.” उन्होंने आरिफ मसूद के पत्र का जवाब देते हुए आगे कहा, “आपकी पार्टी के भी नेता जा रहे हैं न, हमसे ही पूछ रहे हैं. कोई बोल रहा है कि आप बीजेपी सांसदों के साथ क्यों जा रहे हैं? तो क्या संसद में हम उनके साथ नहीं बैठते? मेरा हाल तो ऐसा हो गया है, जैसे गरीब की जोरू, सबकी भाभी बन हुई है.”

उन्होंने कहा, “अगर सरकार ने उन्हें डेलिगेशन में मौका दिया है तो इसका मतलब है कि वह जानती है कि असदुद्दीन ओवैसी बेबाकी से बोलता है. वो लोग भी ये दिल से मानते हैं, लेकिन जुबान से इकरार नहीं करते, वो अलग बात है.” उन्होंने साफ किया कि वह हर मंच पर हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं और उन्हें किसी का डर नहीं.

Share:

  • क्या केंद्र में वापस आएंगे कमलनाथ? कांग्रेस नेता ने याद किए लोकसभा के दिन, बोले- 'मैंने संसद में रहकर...'

    Thu May 22 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री, छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद और कांग्रेस (Congress) के सीनियर नेता कमलनाथ (Kamal Nath) अब अपने राजनीतिक करियर (Political Career) के लिए क्या सोच रहे हैं? क्या कमलनाथ वापस केंद्र (Center) में जाना चाहते हैं या मध्य प्रदेश में ही रहना चाहते हैं? छिंदवाड़ा के लोग यह जानने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved