
मुंबई. महाराष्ट्र चुनाव (maharashtra elections) से पहले नेताओं (Leaders) ने एक-दूसरे पर तीखी बयानबाजी शुरू कर दी है. अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता इम्तियाज जलील (Imtiaz Jaleel) ने महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक (BJP MLA) नितेश राणे (Nitesh Rane) के खिलाफ बयान दिया है. उन्होंने नितेश राणे के लिए टिंगू (Tingu) शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा,’ओवैसी साहब के पजामे का साइज टिंगू के पजामे के साइज से बड़ा है.’
दरअसल, इम्तियाज जलील ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद से मुंबई तक तिरंगा संविधान रैली निकाली. यह रैली रामगिरी महाराज और नितेश राणे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गई. इस प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए इम्तियाज जलील ने दोनों पर सांप्रदायिक बयान देने का आरोप लगाया.
‘चुकानी पड़ेगी भारी कीमत’
इम्तियाज जलील ने कहा कि पुलिस ने उनकी रैली को मुलुंड के पास रोक दिया, इसलिए वह आगे नहीं बढ़ रहे हैं. रैली के दौरान उन्होंने सवाल किया कि क्या सभी कानून सिर्फ हम पर ही लागू किये जाएंगे? रैली के दौरान इम्तियाज जलील ने कहा,’ये लोग जानबूझकर हमारी आवाज को दबाना चाहते हैं. देश में विभाजनकारी समाज बनाने की कोशिश की जा रही है, इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.’
AIMIM महाराष्ट्र अध्यक्ष @imtiaz_jaleel की सरपरस्ती में गुस्ताख़-ए-रसूलﷺ के खिलाफ निकला काफिला कुछ ही देर में मुंबई पहुँचने वाला है। #ChaloMumbai pic.twitter.com/auc6TQRWTI
— AIMIM (@aimim_national) September 23, 2024
राणे पर निशाना, सामने रखीं मांगें
बीजेपी विधायक नितेश राणे पर निशाना साधते हुए जलील ने कहा,’छोटे, हमसे मत उलझना. अगर हममें से कोई भी नाराज हो गया तो… इम्तियाज जलील ने रैली के दौरान अपनी 4 मांगें सामने रखीं.
1. रामगिरी महाराज को गिरफ्तार किया जाये.
2. नितेश राणे के खिलाफ भी एक्शन लिया जाये.
3. कोई भी किसी धर्म के खिलाफ बोले तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो.
4. मौलाना सलमान अजहरी को रिहा किया जाये.
देर रात मुंबई से चले गए जलील
इम्तियाज जलील की रैली जब मुलुंड पहुंची तो उन्होंने कहा कि कलेक्टर और कमिश्नर मुलुंड नहीं आए, इसलिए रैली में शामिल होने वाले लोग यहां से कहीं नहीं जाएंगे. हालांकि, बाद में ठाणे कलेक्टर मौके पर पहुंचे और उन्हें ज्ञापन देने के बाद जलील देर रात मुंबई से चले गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved