
मुंबई। बीजेपी (BJP)नेता नवनीत राणा (Navneet Rana) के ज्यादा बच्चे (Children) पैदा करने वाले बयान के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पलटवार किया है और नवनीत का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि उनके छह बच्चे हैं और उन्होंने सवाल किया कि “तुम्हें आठ बच्चे पैदा करने से कौन रोक रहा है”।
अकोला में एक रैली में ओवैसी ने कहा, “मेरे छह बच्चे हैं और मेरी दाढ़ी सफेद हो रही है। किसी ने कहा कि चार बच्चे होने चाहिए। चार ही क्यों? आठ बच्चे पैदा करो, तुम्हें कौन रोक रहा है?”
दरअसल इससे पहले नवनीत राणा ने कहा था कि कुछ लोगों की कई पत्नियां और कई बच्चे होते हैं, जिससे उनकी आबादी बढ़ती रहती है और इसे रोकने के लिए, हिंदुओं को भारत की रक्षा के लिए “कम से कम तीन से चार बच्चे” पैदा करने चाहिए।
बीजेपी नेता राणा ने कहा था, “मैं सभी हिंदुओं से अपील करती हूं। सुनिए, ये लोग खुलेआम कहते हैं कि उनकी चार पत्नियां और 19 बच्चे हैं। मेरा सुझाव है कि हमें कम से कम तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए।”
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved